नाबालिग छात्रा से अनैतिक कृत्य करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, फरियादिया, जो की कक्षा 11वीं की छात्रा, ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी पहचान *आरोपी लखन अमगया* से एक विवाह समारोह के दौरान हुई थी। बाद में आरोपी उज्जैन में आकर फरियादिया से लगातार मिलने लगा तथा उसकी फोटो लेकर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा।

दिनांक 24.09.2025 को आरोपी लखन ने फरियादिया को लोਟੀ स्कूल चौराहे पर बुलाया और बहला-फुसलाकर होटल ले जाकर उसके साथ अनैतिक कार्य किया तथा फोटो व वीडियो बना लिए। पश्चात आरोपी ने उक्त फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरियादिया पर जबरन संबंध बनाए रखने का दबाव बनाया। फरियादिया कि उक्त रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-

घटना की गंभीरता एवं नाबालिग से संबंधित होने पर थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरील द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। प्रकरण में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश में दबीश दी गई तथा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी *लखन अमगया पिता ओमप्रकाश अमगया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुमारिया थाना मोहन बडोदिया जिला शाजापुर* को बेगमपुरा महाकाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को विवेचना उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

*📢 जनसंदेश*

उज्जैन पुलिस आमजन को अवगत कराना चाहती है कि नाबालिगों एवं महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार के अपराध को लेकर पुलिस पूर्णतः संवेदनशील है तथा ऐसे मामलों में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही की जायेगी।