उज्जैन,सिहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष और आयुक्त उज्जैन श्री आशीष सिंह के नेतृत्व में आज कलेक्टर सभागृह में सिंहस्थ के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों के द्वारा अलग अलग विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें पार्किंग, क्राउड मैनेजमेंट, सीवर ट्रीटमेंट, आवासीय व्यवस्था, घाट निर्माण, पर्व स्नान,फायर सेफ्टी और मीडिया प्रबंधन के विषयों पर चर्चा हुई। सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में सभी अधिकारी अपना विशेष प्रेजेंटेशन लेकर आए और इस कार्य योजना में सिहस्त पर्व स्नान पर आने वाले अधिकतम 3 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की संभावनाओं को देखते हुए अपना प्रेजेंटेशन बनाएं ।इसके साथ ही सामान्य दिनों में 20 से 25 लाख श्रद्धालु के आने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाओं को कार्य रूप देने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सबसे अधिक ध्यान इस बात पर दिया जावे की श्रद्धालुओं के सुगम आगमन और स्नान के बाद श्रधालुओ को सुरक्षित सिहस्थ क्षेत्र से सुगमता से वापस निकालने की व्यवस्थाओं पर कार्य योजना बनाई जाए।
बैठक में सिंहस्थ 2028 के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।