फर्जी एडवाइजरी कंपनी संचालित करने वाले दो आरोपीयो को थाना नीलगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा *फर्जी इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी* संचालित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

*🔸घटना का विवरण –*

जिला उज्जैन पुलिस द्वारा जिले में फर्जी एडवाइजरी कंपनियों द्वारा भोलेभाले नागरिकों को निवेश के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नीलगंगा पुलिस को दिनांक 15.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि *वेद नगर, बैंक ऑफ इंडिया के सामने,* थाना नीलगंगा उज्जैन स्थित एक ऑफिस में आशुतोष गोयल नामक व्यक्ति द्वारा लोगों की सहमति के बिना उनके मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनकी गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए उनसे संपर्क कर निवेश टिप्स देने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है।

सूचना पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में उनि वर्षा सोलंकी, प्रआर 1600 मुकेश चौहान, आर. 1924 धरमसिंह सोलंकी की टीम गठित कर स्वतंत्र साक्षी शाहिद अली पिता शहादत अली एवं जावेद पिता अमीन शेख को साथ लिया गया तथा मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

*🔸कार्रवाई का विवरण –*

पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर — वेद नगर बैंक ऑफ इंडिया के सामने, प्रथम मंजिल, अमृत चाय के ऊपर लाल पुरानी बिल्डिंग — पहुँचने पर पाया गया कि वहाँ बिना किसी बोर्ड के एक ऑफिस संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वहां पर *आशुतोष पिता माखन गोयल (उम्र 23 वर्ष, निवासी S.O.02 इंजीनियरिंग कैम्पस कॉलेज, उज्जैन)* एवं *अयान शेख पिता जाकिर हुसैन (उम्र 22 वर्ष, निवासी वजीर पार्क कॉलोनी, थाना नीलगंगा, उज्जैन)* द्वारा पिछले लगभग दो माह से एडवाइजरी कंपनी चलाई जा रही है, जहाँ कई युवक-युवतियां बैठकर फोन कॉल्स के माध्यम से लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते हैं।

साक्षियों की उपस्थिति में ऑफिस का निरीक्षण करने पर वहाँ से 03 कीपैड मोबाइल फोन तथा ग्राहकों के नाम व मोबाइल नंबरों सहित लगभग 100 पेज टाइपशुदा दस्तावेज मिले, जिनका उपयोग निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने में किया जा रहा था।

जब दोनों आरोपियों से ऑफिस संचालन के संबंध में विधिसम्मत दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और बात को टालने लगे।

*🔸जप्त सामग्री –*

1️⃣ तीन (03) नग कीपैड मोबाइल फोन

2️⃣ ग्राहकों के नाम व मोबाइल नंबर युक्त लगभग 100 पेज टाइपशुदा लिस्ट

उक्त सामग्री को स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में विधिवत जप्ती पत्रक तैयार कर जप्त किया गया।

*🔸अपराध पंजीबद्ध –*

आरोपी आशुतोष पिता माखन गोयल एवं अयान शेख पिता जाकिर हुसैन के विरुद्ध थाना नीलगंगा पर अपराध क्रमांक 497/2025, धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*🔸आरोपी –*

1️⃣ आशुतोष पिता माखन गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी S.O.02 इंजीनियरिंग कैम्पस कॉलेज, उज्जैन।

2️⃣ अयान शेख पिता जाकिर हुसैन, उम्र 22 वर्ष, निवासी वजीर पार्क कॉलोनी, थाना नीलगंगा, उज्जैन।

*🔸टीम –*
थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरील , उनि भूपेंद्र चौहान ,उनि वर्षा सोलंकी ,प्रआर. 1600 मुकेश चौहान ,आर. 1924 धरमसिंह सोलंकी

*🔸निष्कर्ष –*

थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से फर्जी निवेश सलाह देने वाली ठग कंपनियों पर नकेल कसने में सफलता प्राप्त हुई है। जिले में इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की सतत निगरानी जारी है, तथा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की फर्जी निवेश या एडवाइजरी कंपनियों से सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।