ऑनलाइन होटल बुकिंग धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति को दिलायी गयी ₹30,500/- की राशि वापस

उज्जैन,नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) राहुल देशमुख के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल के नेतृत्व में थाना महाकाल पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी से संबंधित एक प्रकरण में शीघ्र व प्रभावी कार्यवाही कर पीड़ित व्यक्ति को राहत प्रदान की गई।

*🔹घटना का विवरण :*

दिनांक 10.10.2025 को मेघराज लामा द्वारा उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु होटल बुकिंग करने के लिए उज्जैन स्थित “सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल” की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की गई।

ऑनलाइन माध्यम से कुल ₹30,500/- (तीस हजार पाँच सौ रुपए) की राशि का भुगतान किया गया।

बुकिंग पूर्ण करने के पश्चात जब मेघराज लामा ने होटल सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल उज्जैन में संपर्क किया, तो होटल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उनके नाम से कोई बुकिंग प्राप्त नहीं हुई है।
पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बुकिंग एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से की गई थी, जिससे मेघराज लामा धोखाधड़ी के शिकार हुए।

*🔹पुलिस की तत्पर कार्रवाई :*

मेघराज लामा द्वारा उक्त घटना की सूचना म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम रेवेन्यू मैनेजर श्री सोनू त्यागी को दी गई।
श्री त्यागी द्वारा तत्काल होटल सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल उज्जैन के प्रबंधक को अवगत कराया गया, जिन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) राहुल देशमुख एवं थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल को सूचना दी।

थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम गठित की गई एवं पीड़ित के बैंक खाते से संपर्क कर भुगतान को रोके जाने की कार्यवाही की गई।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं बैंक की सहायता से उक्त राशि को समय रहते स्टॉप करवा दिया गया, जिससे धोखेबाज उक्त धनराशि निकाल नहीं सके।

पुलिस एवं बैंक के समन्वय से कुछ समय पश्चात मेघराज लामा को उनकी ₹30,500/- की राशि वापस प्राप्त हो गई।

*🔹प्रशंसा एवं आगामी कार्यवाही :*

थाना महाकाल की त्वरित एवं जनहितैषी कार्यवाही से प्रभावित होकर होटल सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल उज्जैन के प्रबंधक द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन को एक प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल एवं उनकी टीम की सराहना की गई है।

साथ ही, थाना महाकाल पुलिस द्वारा
फर्जी वेबसाइट की पहचान कर उसे बंद करवाने हेतु साइबर विशेषज्ञों की सहायता से कार्यवाही की जा रही है।

*🔹पुलिस अपील :*

▪️थाना महाकाल पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी होटल, सेवा या उत्पाद की ऑनलाइन बुकिंग करते समय केवल सत्यापित और अधिकृत वेबसाइट/ऐप का ही उपयोग करें।

▪️संदिग्ध वेबसाइटों पर भुगतान करने से पूर्व संबंधित संस्थान से फोन या ईमेल द्वारा पुष्टि अवश्य करें।
किसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा निकटतम थाने में दें।

*🔹सराहनीय भूमिका*-

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल, सउनि चंद्रभान सिंह चौहान व का महत्वपूर्ण योगदान रहा।