उज्जैन, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत उज्जैन शहर द्वारा सुपर स्वच्छता लीग में 3 से 10 लाख की जनसंख्या में प्रथम स्थान अर्जित किया हैं जिसके क्रम में स्वच्छ शहर जोड़ी के रूप में उन्हेंल नगर परिषद के साथ एमओयू साइन किया जाकर उन्हेल नगर परिषद को स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करना है जिसके क्रम में गुरुवार को उन्हेल नगर परिषद का निरीक्षण महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांतिलाल हलकारा, एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, एवं निगम अधिकारियों द्वारा किया गया साथ ही नगर परिषद के उपाध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई साथ ही बाजारों का भी निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को डस्टबिन रखने एवं कचरा डस्टबिन में डालने की समझाइए दी गई*
*स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी (SSJ) पहल के तहत मेंटर एवं मेंटी शहरों द्वारा आवश्यक गतिविधियां की जाएगी, “स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल का उद्देश्य प्रदेश के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करने वाले (मेंटी) शहरों को सुपर स्वच्छ लीग, जनसंख्या श्रेणियों एवं प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणियों में शामिल (मेंटर) शहरों के अनुभव से लाभान्वित कर स्वच्छता प्रदर्शन में बेहतर सुधार करना है। मेंटर शहरों की बेस्ट प्रेक्टिसेस, स्वच्छता हेतु किए गए उत्कृष्ट प्रयासों, दर्शनीय स्वच्छता (Visible Cleanliness), पीयर लर्निंग और सहयोगात्मक कार्यवाही को संस्थागत रूप देना है*

*मेंटर शहरों की सूची में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर सुपर स्वच्छ लीग, जनसंख्या श्रेणियों एवं प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणियों सम्मानित शहरों को शामिल किया गया हैं जिसमें उज्जैन शहर भी शामिल हैं, वही मेंटी शहरों की सूची में ऐसे शहरों को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा सर्वेक्षण 2024-25 में कमजोर प्रदर्शन रहा है जिसमें उन्हेल नगर परिषद शामिल है*
*उल्लेखनीय है कि उन्हें नगर परिषद की वर्तमान जनसंख्या 19 हजार के लगभग है जहां 15 वार्ड नगर परिषद के अंतर्गत आते हैं 2024 – 25 स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में उन्हेल नगर परिषद को 3 स्टार रेटिंग के साथ-साथ ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ है उन्हेल नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के नवाचारों में झोला बैंक, बर्तन बैंक की स्थापना भी की गई है साथ ही एमआरएफ ओर एफएसटीपी प्लांट भी संचालित किए जाते हैं*
*महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उन्हेल नगर परिषद में परिषद के सदस्यों को उज्जैन नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे नवाचारों एवं स्वच्छता के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही कहा कि उन्हेल नगर परिषद को भी स्वच्छ शहर जोड़ी के रूप में एक साथ मिलकर आगे बढ़ाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे*
*प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल द्वारा संबोधित करते हुए उन्हेल नगर परिषद के तकनीकी अधिकारियों को बताया कि कचरा कलेक्शन वाहनों पर जीपीएस मेकिंग की जाए, वाहनों का रूट प्लान एवं रूट चार्ट का निर्धारण किया जाए, कर्मचारियों को माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करवाते हुए बायोमैट्रिक अटेंडेंस ली जाए, सफाई कार्य के आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिए पत्र लिखें ताकि आपको संसाधन की उपलब्धता करवाई जा सके, जन जागरूकता के लिए प्रभावी चालानी कार्यवाही की जाए इसके लिए पीओएस मशीन के माध्यम से चालानी कार्रवाई करें, चौपटिया को साफ, स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त रखा जाए इन सब कार्यों के फल स्वरूप उन्हेल नगर परिषद के नागरिकों, जन प्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता जन जागरूकता लाई जा सकेगी*
*प्रशिक्षण कार्यशाला में बताई गई मुख्य बातें*
*मुख्य मार्ग, बाजारों एवं सड़कों पर नियमित रूप से सफाई करवाना, नालियों की नियमित रूप से दलेल लगाते हुए सफाई करवाना, कचरे को केवल कचरा कलेक्शन वाहनों में ही डालने के लिए जन जागरूकता लाना, कचरे का ठिया (ढेर) कहीं भी नहीं लगे इस बात की ओर ध्यान देना, प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान के सामने दो डस्टबिन रखें जिसमें गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डाला जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतः प्रतिबंध करना एवं उल्लंघन करते पाए जाने पर नियम अनुसार चालानी कार्यवाही करना, बाजारों में खरीदारी के लिए नागरिकों को कपड़े से बने झोले का उपयोग करने के लिए समझाइश देना इत्यादि बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यक्ता है*
*इस दौरान उन्हेल नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री अखिलेश उपाध्याय, उन्हेल नगर परिषद के मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, पीआईसी सदस्य, पार्षद, नगर निगम उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, उन्हेल नगर परिषद सीएमओ कैलाश चंद्र वर्मा, सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, श्री कृष्णा भूरिया एवं उन्हेल नगर परिषद के उपयंत्री एवं दरोगा उपस्थित रहे!
