उज्जैन,गुरु ग्रंथ साहिब कीर्तन की सवारी आसम के गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान होते हुए पंजाब प्रांत पर समापन होगी इस अवसर पर गुरु गुरु ग्रंथ साहिब सवारी में शस्त्रों के लिए प्रदर्शित वाहन में तेग़ बहादुर हिंद के शस्त्र को चलित वाहन में सजाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण यादव, नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, महामंत्री श्री कमलेश बैरवा, श्री आनंद सिंह खींची, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, समाज के अनु अरोड़ा, श्री सुरेंद्र सिंह टुटेजा, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री चरण सिंह कालरा, श्री चरण सिंह गिल, श्री बंटी मोंगा आदि उपस्थिति रहे।
