उज्जैन,मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 129 के अनुसार, दो पहिया वाहन पर सवार प्रत्येक व्यक्ति (04 वर्ष से अधिक आयु का), चाहे वह चालक हो या पीछे बैठा व्यक्ति, सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
केवल पगड़ी धारण करने वाले सिख समुदाय को इस नियम से छूट दी गई है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी देशभर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दो पहिया चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
*📊 सड़क दुर्घटनाओं के चिंताजनक आंकड़े*
▪️वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश में कुल 56,669 सड़क दुर्घटनाएँ दर्ज की गईं।
▪️इन दुर्घटनाओं में 13,661 लोगों की मृत्यु हुई।
▪️कुल मृतकों में से 53.8% दोपहिया वाहन चालक थे।
▪️इन मृतकों में से 82% लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई।
*🚦 15 दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान (22 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2025 तक)*
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस द्वारा 15 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
*▪️अभियान के अंतर्गत निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं:*
1. शैक्षणिक संस्थानों में जन-जागरूकता कार्यक्रम — छात्रों को हेलमेट के महत्व की जानकारी।
2. सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार अभियान — चौराहों, बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली।
3. मीडिया माध्यमों से प्रचार — प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए व्यापक प्रचार।
4. दिनांक 06 नवम्बर 2025 से चालान कार्यवाही प्रारंभ — जागरूकता अवधि के बाद बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।
*🚓 उज्जैन पुलिस की पहल – हेलमेट रैली से जन-जागरूकता की शुरुआत*
आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उज्जैन पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पूर्व) नितेश भार्गव द्वारा पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों से होकर वापस पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर लगभग 100 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी, उज्जैन पुलिस मित्र तथा विभिन्न बाइकर ग्रुप सक्रिय रूप से शामिल हुए।
*🎯 उद्देश्य:*
▪️सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाना और हर नागरिक में यह संदेश पहुंचाना कि
▪️हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है, जीवन से समझौता नहीं।”