“यमराज और चित्रगुप्त” के रूप में उज्जैन ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल — सुरक्षा का दिया संदेश

उज्जैन, सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने एक रचनात्मक एवं प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की। इस पहल के तहत पुलिस कर्मियों ने यमराज और चित्रगुप्त का रूप धारण कर शहरवासियों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

*🔹 सड़क पर दिखे यमराज और चित्रगुप्त — दिया सुरक्षा का संदेश*
यमराज और चित्रगुप्त के वेश में सजे पुलिसकर्मियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को समझाया कि —
“एक हेलमेट अनेक ज़िंदगियाँ बचा सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि नियमों की अनदेखी सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, उसके परिवार के लिए भी गहरा दुख ला सकती है।

🔹*बिना हेलमेट वालों को दी समझाइश, बांटे सुरक्षा संदेश*

अभियान के दौरान बिना हेलमेट चलने वालों को रोका गया और उन्हें न केवल जुर्माने की चेतावनी दी गई, बल्कि जीवन सुरक्षा का महत्व भी समझाया गया।
उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने कहा —
“हेलमेट बोझ नहीं, आपकी सुरक्षा का कवच है।”

*🔹 नई हेल्पलाइन का शुभारंभ — नागरिक अब खुद बनेंगे ट्रैफिक प्रहरी*
यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए उज्जैन ट्रैफिक थाना द्वारा नई हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया है —
*📞 ट्रैफिक थाना हेल्पलाइन नंबर: 7587637158*
नागरिक इस नंबर पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, स्टंट करने वालों या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो या वीडियो भेज सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

*🔹 अभियान का नेतृत्व और मार्गदर्शन*
यह जनजागरूकता अभियान पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में एवं डीएसपी ट्रैफिक दिलीप सिंह परिहार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।