उज्जैन, परंपरागत रूप से लगने वाले शिप्रा नदी के तट पर कार्तिक मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जाएगा जिसका शुभारंभ 4 नवंबर को होगा मेले से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अपने अंतिम चरण में है महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बताया गया कि एक माह तक लगने वाले कार्तिक मेले का आनंद सभी शहरवासी मनोरंजन एवं उत्साह के साथ ले सकेंगे इसके लिए मेला क्षेत्र को इस बार ओर अधिक बार आकर्षक और नया स्वरूप प्रदान किया गया है*
*इस बार नगर निगम द्वारा आयोजित मेले में 25 झूलों के साथ-साथ फिश टनल, जलपरी, अमरनाथ गुफा आकर्षण का केंद्र रहेगी, मेला क्षेत्र में आने वाले नागरिकों के लिए निशुल्क रूप से 04 स्थानों पर पानी के वाटर एटीएम रहेंगे, 06 अलग-अलग स्थान पर शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था रहेगी, मेला क्षेत्र में घूमने वालों के लिए प्रत्येक ब्लॉक पर सूचना पटल के माध्यम से जानकारी रहेगी, मेला क्षेत्र में आने वाले नागरिकों के लिए 3 करोड़ का बीमा भी किया गया है, स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र की साफ सफाई का विशेष ध्यान, प्रत्येक दुकानों के बाहर डस्टबिन एवं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की समझाइश देने का कार्य भी किया जाएगा साथ ही कार्तिक मेला की ओर जाने वाली छोटी रपट पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है इसलिए दत्त अखाड़ा क्षेत्र के पास छोटी रपट से आवागमन प्रारंभ किया गया है जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाएगी*