सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारी हेतु कलेक्टर एवं अधिकारियों द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण

उज्जैन,आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आज श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम मार्गों, भीड़ प्रबंधन तथा आवश्यक सुविधाओं की दृष्टि से विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रोशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक श्री प्रथम कौशिक, उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ श्री संदीप सोनी तथा नगर पालिका निगम के सीईओ श्री अभिलाष मिश्रा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री रामघाट, श्री नरसिंह घाट, दातार अखाड़ा क्षेत्र, झलारिया मठ, चार धाम, रुद्रसागर, श्री महाकाल महालोक, हरसिद्धि मंदिर एवं हरसिद्धि पाल आदि स्थलों का भ्रमण कर विकास कार्यों की प्रगति एवं यातायात मार्गों की स्थिति का अवलोकन किया।

इस दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी परियोजना एवं नगर पालिका निगम जैसी निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता मानकों एवं निर्धारित समय सीमा के अनुरूप शीघ्र पूर्ण किए जाएँ, ताकि सिंहस्थ महापर्व 2028 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।