सामूहिक विवाह समाज में समरसता का भाव लाता है-संत धीरेंद्र शास्त्री

उज्‍जैन, उज्‍जैन में मां क्षिप्रा के तट पर रविवार को 21 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे अपने विवाह की खुशियों को अविस्मरणीय बनाने के लिए नवयुगल मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है । इस अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्‍यमंत्री डॉ यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि संत समाज की यही इच्‍छा है की समाज में वगों का भेद समाप्‍त हो तथा मुख्‍मयंत्री डॉ. यादव देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने इस प्रकार की अनुकरणीय पहल की है । मुख्‍यमंत्री डॉ यादव की दूर्दशिता और सहृदयता का ही परिणाम है की आज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सभी के लिए एक मिसाल बन चुका है ।

उज्‍जैन के ग्राम निशाना के श्री राजकुमार राणा भी इस अवसर पर परिणय सूत्र में बंधे प्रफुल्लित भाव से श्री राजकुमार ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था की इतने बड़े मंच पर मेरा विवाह होगा तथा देश की ख्यातनाम हस्तियों से आशीर्वाद मिलेगा मेरा तो जीवन ही धन्य हो गया । कुछ ऐसे ही खुशियों से भरे भाव विवाह बंधन में बंधे अन्‍य जोड़ो ने भी व्यक्त किये ।

सामूहिक विवाह में विवाह कर रहे श्री राजकुमार राणा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने हमारे विवाह को यादगार बना दिया है । हमें साधु संतों का भी आशीर्वाद मिला है । जो हमारे भावी जीवन को सुखी बनायेगा विवाह आयोजन की प्रत्‍येक व्यवस्था सराहनीय रही है । मुख्‍यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से समस्‍त व्यवस्थाओं को सुनिश्‍चित किया । श्री राजकुमार राणा की जीवन साथी मिताली भी मुख्‍यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद दे रही थी । श्री राजकुमार राणा प्राइवेट बैंक में काम करते है ।

इस दौरान डबल चौकी इंदौर के रहने वाले युवा मोहित यादव भी प्रणीय सूत्र में बंधे श्री मोहित ने बताया कि हमारे लिए मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने आयोजन को यादगार बनाया है । श्री मोहित ने कहा की मुख्‍यमंत्री के सुपुत्र डॉ अभिमन्यु यादव का विवाह भी इस आयोजन में सम्पन्न हुआ है । यह भी हमारे लिए बहुत यादगार पल है। मोहित की जीवन साथी मुस्‍कान भी बहुत प्रसन्न थी । मुस्कान सुव्यवस्थित आयोजन की हृदय से सराहना की । वैवाहिक आयोजन में सम्मिलित हुए समस्‍त परिवार जन भी अत्‍यंत प्रसन्‍न होकर आयोजन की सराहना कर रहे थे । जिसमें सुस्वादु व्यंजनों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच वर माला फेरे तथा अन्‍य वैवाहिक रस्में रिती रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई । राजमिस्त्री का काम करने वाले श्री मोहित यादव कहते है की इतने बड़े आयोजन में उनका विवाह होगा उन्हें बड़ी हस्तियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिसकी उन्‍होंने कल्पना नहीं की थी । विवाह के पश्‍चात सभी नवविवाहितों को विवाह के प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए गयें ।