उज्जैन, नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग के कर्मचारियों का काम शहर से अवैध अतिक्रमण हटाना है उज्जैन शहर धार्मिक शहर है प्रतिदिन यहां हजारों की तादात में श्रद्धालु एवं यात्रीगण आते हैं, धार्मिक शहर होने के नाते प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का आवागमन अत्यधिक होता है इसलिए नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे प्रमुख स्थानों, चौराहा, धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए इसलिए शहर में अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उक्त निर्देश निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा मंगलवार को ग्रांड होटल पर स्टैंड अप मीटिंग में रिमूवल गैंग के कर्मचारियों को दिए गए*
*निगम आयुक्त द्वारा गैंग के कर्मचारियों के साथ स्टैंडअप मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रिमूवल गैंग के कर्मचारियों को ड्रेस दी जाए जिस पर रिमूवल गैंग कर्मचारी लिखा रहे गैंग का काम शहर में व्यावसायिक क्षेत्रों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाना है इसलिए 02 शिफ्ट में गैंग के कर्मचारी काम करेंगे साथ ही जो कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित हैं उन पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए*
*इस दौरान अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहें*