ग्‍वालियर से उज्‍जैन श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन के लिए आए दो दृष्टिहीनों को कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई में तत्‍काल आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई गई

उज्जैन, कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई। ग्‍वालियर से उज्‍जैन भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन के लिए आए नितीश मुरारी और सोनम चौरसिया ने कलेक्‍टर श्री सिंह के समक्ष आवेदन दिया कि वे दोनों पूर्ण रूप से दृष्टिहीन हैं। वे वर्तमान में बनारस हिन्‍दू विश्‍व विद्यालय में अध्‍ययनरत् हैं। वे उज्‍जैन में भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन के लिए आए थे। लेकिन उन्‍हें रुपयों की कमी हो गई है। कलेक्‍टर श्री सिंह ने इस पर तत्‍काल सामाजिक न्‍याय विभाग के समन्‍वय से उन्‍हें रेडक्रॉस के माध्‍यम से आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए । कलेक्‍टर श्री सिंह के निर्देश पर नीतीश और सोनम को तत्‍काल आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई गई। नितीश ने बताया कि वे उज्‍जैन में पहली बार आए थे और रुपयों की कमी हो जाने के कारण बहुत परेशान थे। कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा उपलब्‍ध कराई गई सहायता राशि से वे पुन: अपने घर वा‍पस बिना किसी असुविधा के जा सकेंगे। दोनों ने कलेक्‍टर श्री सिंह की सह्रदयता पर उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

खाचरौद के ग्राम नरसिंहगढ़ निवासी श्रीमती रानीबाई ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी पैतृक भूमि को एक व्‍यक्ति के द्वारा लीज़ पर दिलवाकर उन्‍हें रुपए दिलवाने का कहकर धोखे से जमीन की रजिस्‍ट्री अपने नाम करवा ली गई है। इस पर एसडीएम खाचरौद को मामले की जांच कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उज्‍जैन के भैरवगढ़ निवासी श्री राजेंद्र ने आवेदन दिया कि वे श्रमिक हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अत्‍यंत कमजोर हैं। उनके पास रहने के लिए स्‍वयं का मकान नहीं है, अत: शासन की ओर से उन्‍हें आवासीय पट्टा प्रदान करवाया जाए। इस पर आयुक्‍त नगर पालिका निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

घट्टिया तहसील के ग्राम कलेसर निवासी श्री कमलसिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्‍वामित्‍व की कृषि भूमि के समीप से कुछ लोगों के द्वारा सीवर का पानी छोड़ा जा रहा है जो कि उनके खेत में पहुंच रहा है। इस वजह से आवेदक की फसल खराब हो गई है और उन्‍हें काफी आर्थिक क्षति भी पहुंची है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को स्‍थल निरीक्षण कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार एडीएम श्री अत्‍येंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्‍टर श्री शाश्‍वत शर्मा और सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट द्वारा अन्‍य मामलों में जनसुनवाई की गई।