महिला से लूट करने वाला निकला उसका भाई, मुखबिर सूचना के आधार पर किया गया आरोपी को गिरफ्तार

उज्जैन, थाना देवासगेट, उज्जैन में दिनांक 01.12.2025 को फरियादिया सम्पत बाई पति भैरूलाल गेहलोत, उम्र 65 वर्ष, निवासी उत्तरमुखी हनुमान मंदिर के पास, अंकपात मार्ग उज्जैन घायल अवस्था में थाना उपस्थित हुईं। गंभीर चोट होने से उन्हें पुलिस द्वारा तत्काल चिकित्सा उपचार हेतु सी.एच. चरक भवन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया गया तथा कथन लिए गए।

फरियादिया ने अपने बयान में बताया कि दिनांक 01.12.2025 को एसबीआई बैंक दरगाह मंडी से उन्होंने ₹4,00,000/- निकाले, जिसमें से ₹3,50,000/- अपने भाई देवीलाल को दे दिए तथा ₹50,000/- स्वयं के पास रखकर पैदल घर जा रही थीं।
लगभग 12:30 बजे स्मार्ट रोड से कोयला फाटक जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया, और बहाने से उन्हें नजदीकी मंदिर पर ले गया। वहां उस व्यक्ति द्वारा महिला के पास रखे ₹50,000/- जबरन छीन लिए गए और आरोपी झाड़ियों की तरफ भाग गया। फरियादिया आरोपी के पीछे भागीं, जिस दौरान वे गिरकर गंभीर घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें थाना लाया गया।
उनके बयान के आधार पर थाना देवासगेट पर अपराध क्रमांक 137/25 धारा 309(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही :*–

घटना की गंभीरता एवं लूट जैसी प्रकृति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गुरुप्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना देवासगेट पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया व विश्वसनीय मुखबिरों की सहायता लेकर आरोपी की तलाश की गई।

दिनांक 02.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हीरामील कुंड बड़ के आसपास घूम रहा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी में लेकर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम *देवीलाल पिता नानुराम दमामी, उम्र 57 वर्ष, निवासी मंगलनगर, आगर रोड, उज्जैन* का होना बताया। चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपी फरियादिया का भाई ही निकला, जिसने विश्वासघात कर उनसे लूट की घटना कारित की।

▪️कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से:

🔹 महिला से छीने गए ₹50,000/-

🔹 महिला द्वारा स्वयं दिए गए ₹3,50,000/-

कुल ₹4,00,000/- पुलिस द्वारा आरोपी के घर से बरामद किए गए।
बरामद राशि को विधिक कार्यवाही उपरांत फरियादिया को पुन: सुपुर्द किया गया।

*🔹आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही :*–

आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।

*🔹सराहनीय भूमिका*–

टीआई देवासगेट अनिला पाराशर, एसआई राधेश्याम अवालिया, आरक्षक विनोद, आरक्षक मनीष, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक सोनू, प्रधान आरक्षक अवधेश, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र, आरक्षक तरुण, आरक्षक शैलेश, आरक्षक सुनील, आरक्षक संतोष, आरक्षक राजेश भवासर।

*🔹उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना में सूचना दें।