शा.नूतन क.उ.मा.वि. इंदिरानगर में विधायक श्री कालूहेड़ा ने पाठशाला लगाई और सायकलों का निःशुल्क वितरण किया

उज्जैन, शा. नूतन कन्या उ.मा.वि. इंदिरानगर में शासन की योजनानुसार संकुल अंतर्गत विद्यालयों में 66 पात्र विद्यार्थियों को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रीय पार्षदों क्रमशः श्री दिलीप सिंह परमार, पार्षद वार्ड क्र. 05, श्री पंकज चौधरी, पार्षद वार्ड क्र. 03 एवं श्रीमती बबीता घनश्याम गौड, पार्षद वार्ड क्र. 04, श्री जगदीश पांचाल, शिक्षाविद् श्री अनोखीलाल शर्मा, श्री गिरीश शास्त्री, श्री अशोक गेहलोत की उपस्थिति में निःशुल्क सायकल वितरित की गई। विधायक श्री कालूहेड़ा द्वारा सभी विद्यार्थी जिन्हें सायकल का लाभ मिला,सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विधायक श्री कालूहेड़ा द्वारा विद्यालयीन स्तर पर शा. नूतन क.उ.मा.वि. इंदिरानगर से ” विधायक की पाठशाला ” का शुभारंभ किया गया। विधायक श्री कालूहेड़ा की यह पाठशाला आगामी समय में अन्य विद्यालयों में भी आयोजित होगी। विधायक श्री कालूहेड़ा द्वारा बच्चों से उनकी शिक्षा से संबंधित प्रश्न भी किए गए। सभी बच्चों को मोबाईल के दुष्परिणामों को बताते हुए उन्हें केवल आवश्यकता होने पर ही उपयोग करने की सलाह दी गई। बच्चों को अपने माता-पिता एवं गुरुओं का आदर करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता रखते हुए पौधारोपण के साथ-साथ स्वच्छता कार्य करने की जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती अग्रवाल, प्राचार्य शा. हाईस्कूल, दौलतगंज क्र.2 खिलचीपुर सुश्री अलका सहस्त्रबुद्धे, प्राचार्य शा. हाईस्कूल ढांचाभवन श्री तनवीर जहां, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. भैरवगढ श्री ओमप्रकाश राय, प्रभारी प्रा.शा.मा.वि. भैरवगढ एवं संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आभार संस्था प्राचार्य डा. विवेक तिवारी प्राचार्य शा. नूतन क.उ.मा.वि. इंदिरानगर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संजीव तिवारी ने किया।