कार्तिक मेला 2025 के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों एवं व्यापारियों का सम्मान किया गया

उज्जैन,नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा पुण्य सलिला मां क्षिप्रा नदी के पावन तट पर 04 नवंबर से आयोजित परंपरागत कार्तिक मेला एवं प्रदर्शनी 2025 का समापन समारोह बुधवार को कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किया गया जिसमें कार्तिक मेला मंच पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों के साथ ही कार्तिक मेला समिति सदस्यों एवं व्यापारियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया तत्पश्चात हनुमान जनकल्याण सेवा संस्थान से श्री नितेश गुरू मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया*
*समापन समारोह से पूर्व शिवाय फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति में गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई जिसमें दिव्यांग श्री शिवम दुबे द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा शाल एवं पुष्पमाला से दिव्यांग बच्चों का सम्मान किया गया*
*इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री छोटेलाल मंडलोई, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती आभा कुशवाहा, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती निर्मला करण परमार, पार्षद प्रतिनिधि श्री घनश्याम गौड़, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, श्री पवन कुमार फुलफकिर, श्री प्रफुल्ल गठरे, श्री घनश्याम मचार, श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, श्री प्रवीण मुकाती उपस्थित रहे!