उज्जैन,जिला उज्जैन में नागरिकों के बैंक खातों से धोखाधड़ी एवं आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आर्थिक अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना जीवाजीगंज में कियोस्क संचालक द्वारा उपभोक्ताओं की राशि गबन करने के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण*–
थाना जीवाजीगंज में विभिन्न उपभोक्ताओं द्वारा क्रमांकित आवेदन पत्रों के माध्यम से शिकायत की गई कि *शगुन एमपी ऑनलाइन, कियोस्क आईडी- 32804641, संचालक आनंद बागड़िया* द्वारा कई उपभोक्ताओं के बैंक खातों से ट्रांजेक्शन कर उनकी रकम हड़पी गई है।
आरोपी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं एनआईसीटी कंपनी के साथ बैंकिंग कियोस्क संचालन हेतु वर्ष 2016 से अनुबंधित व्यवस्था थी। प्रारंभिक वर्षों में कार्य सामान्य रहा, किंतु पिछले एक वर्ष से आरोपी उपभोक्ताओं के खातों से राशि निकालकर उन्हें भुगतान नहीं कर रहा था।
आरोपी द्वारा कुल *बत्तीस लाख इकतालीस हजार छह सौ सत्तर रुपए (₹32,41,670/-)* की राशि निम्न माध्यमों से गबन की गई:–
*▪️ग्राहकों के अंगूठे का बायोमेट्रिक उपयोग कर*
*▪️उपभोक्ता से हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लेकर*
*▪️खातों से राशि निकालकर स्वयं एवं परिचितों के खातों में जमा कर*
*▪️नगद राशि लेकर जमाराशि की रसीद न देना*
*🔹आरोपी द्वारा राशि निम्न खातों में स्थानांतरित की गई:*–
01. स्वयं आरोपी आनंद बागड़िया
02. शगुन एमपी ऑनलाइन (कियोस्क खाता)
03. गायत्री हुकुमचंद
04. सरिता बागड़िया
उक्त कृत्य विश्वासघात, गबन व वित्तीय धोखाधड़ी होने से आरोपी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध पाया गया।
*🔹कानूनी प्रावधान*
आरोपी के विरुद्ध निम्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया:
🔹 धारा 318(4) बीएनएस — विश्वासघात एवं अमानत में खयानत
🔹 धारा 316(2) बीएनएस — धोखाधड़ी
🔹 धारा 316(5) बीएनएस — आपराधिक विश्वासघात व आर्थिक लाभ हेतु छल
*🔹पुलिस कार्रवाई*
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जीवाजीगंज निरीक्षक विवेक कनोडिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में तुरंत विशेष पुलिस टीम गठित की गया ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों में ही आरोपी *आनंद बागड़िया पिता संतोष बागड़िया उम्र 32 वर्ष, निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी उज्जैन* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा उक्त ठगी की राशि को आरोपी ने एक फर्जी टेलीग्राम की लिंक के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था । जहां आरोपी के साथ साइबर धोखाधड़ी हुई जिसके संबंध में आरोपी ने राज्य साइबर में आवेदन भी दिया है ।
आरोपी से पुलिस द्वारा कल 250000 की राशि जप्त कर ली गई हे । वह प्रकरण में अन्य पूछताछ आरोपी से की जा रही है ।
*🔹वर्तमान स्थिति*
आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
गबन की गई राशि की बरामदगी हेतु आरोपी द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों एवं डिजिटल लेनदेन की जांच की जा रही है।
संबंधित बैंक एवं तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से वित्तीय विश्लेषण शुरू।
प्रकरण में और व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाने पर अतिरिक्त कार्यवाही की जाएगी।
*🔹सराहनीय भूमिका*–
थाना प्रभारी जिवाजीगंज विवेक कनोडिया, उपनिरीक्षक डीएस रावत , आरक्षक मोतीलाल वर्मा, आरक्षक महेंद्र ,आरक्षक श्याम
*🔹पुलिस अपील*
*उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि:–*
बैंकिंग कार्य केवल अधिकृत व सत्यापित कियोस्क/बैंक शाखा से ही करें।
✔ लेन-देन की रसीद अवश्य प्राप्त करें।
✔ बैंक खातों में असामान्य गतिविधि दिखे तो तत्काल निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।