उज्जैन,दिनांक 08.11.2025 को थाना बड़नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम असावता में कैलाश पिता भारतलाल निवासी असावता की मृत्यु हो गई है। प्रारंभिक जानकारी में यह पाया गया कि रात में कैलाश का अपने पिता भारतलाल से विवाद हुआ था।
🟤 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* –
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मर्ग क्र. 76/2025 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। गवाहों ने अपने कथनों में बताया कि मृतक एवं उसके पिता के बीच विवाद हुआ, जिसमें पिता भारतलाल द्वारा लकड़ी से मारपीट की गई। प्रताड़ना एवं आहत होने के कारण कैलाश ने रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गवाहों के कथन, मर्ग जांच तथा भौतिक साक्ष्यों के आधार पर *आरोपी भारतलाल पिता काशीराम के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस का अपराध प्रमाणित पाया गया, जिस पर अपराध क्र. 741/2025 कायम कर* विवेचना में लिया गया।
आरोपी *घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस टीम ने ग्राम असावता से गिरफ्तार किया*। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
🏆 *सराहनीय भूमिका* –
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार,सउनि सरदार सिंह,प्रधान आरक्षक रामनारायण चौहान,प्रधान आरक्षक हेमराज खरे,आरक्षक महेश मोर्य,आरक्षक नारायण सरा,सैनिक गोवर्धन डाबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।