उज्जैन, एम पी ई-सेवा ऐप और पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार का एक एकीकृत मोबाइल ऐप और पोर्टल है, जो नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर प्रदान करता है। इस ऐप या पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपनी समग्र आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। शासन के 56 विभागों की 1700 से अधिक सेवाओं का लाभ एम पी ई-सेवा ऐप और पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें सेवाओं की पात्रता जांच, आवेदन, स्टेटस ट्रैकिंग और अनुमोदन जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। ऐप का लक्ष्य सरकारी सेवाओं को अधिक सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाना है। सेवाओं का लाभ लेने के लिए https://eseva.mp.gov.in/cms/ इस लिंक का प्रयोग करे।
एम पी ई-सेवा ऐप और पोर्टल के मुख्य फीचर्स
समग्र आईडी आधारित पात्रता जाँच की व्यवस्था है , ताकि नागरिक उपयुक्त शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सके। आवेदनों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग उपलब्ध कराना, जिससे नागरिक अपनी आवेदन स्थिति तुरंत देख सकें। डिजिटल प्रमाणपत्र (Certificate) डाउनलोड सुविधा प्रदान करना, जिससे दस्तावेज़ प्राप्ति की प्रक्रिया सरल और त्वरित हो सके। एकीकृत भुगतान गेटवे (Integrated Payment Gateway) लागू करना, ताकि सभी सेवाओं के लिए भुगतान प्रक्रिया सहज और सुरक्षित हो। सिंगल साइन-ऑन (SSO) सुविधा सक्षम करना, जिससे नागरिक एक ही लॉगिन से सभी सेवाओं तक पहुँच सकें। iOS और Android के लिए क्रॉस-प्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप तथा वेब पोर्टल हैं।