कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्‍जैन, कलेक्‍टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई। इसके साथ ही पिछली जनसुनवाई में प्राप्‍त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि उज्‍जैन निवासी अजहर और खरसौद खुर्द निवासी श्रीमती रेखा बाई के द्वारा विद्ययुत देयक से संबंधित शिकायत की गई थी। जिनका निराकरण विद्युत विभाग द्वारा कर दिया गया है। उक्‍त दोनों शिकायतकर्ता अपनी समस्‍या का समाधान होने पर संतुष्‍ट है। इसी प्रकार महिदपुर निवासी भूपेंद्र सिंह ने आवेदन दिया था कि ग्राम सिंहदेवला के शासकीय विद्यालय का भवन जीर्ण-शीर्ण होने से डिसमेंटल करने की अनुमति‍ प्रदान की जाए। उक्‍त भवन को डिसमेंटल करने की अनुमति‍ प्रदान कर दी गई है।

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में उज्‍जैन निवासी भूरा राठौर ने आवेदन दिया कि वे एक दिव्‍यांग है तथा पिछले काफी समय से बेरोजगार है। उनके बाएं पैर में संक्रमण होने की वजह से उनका पैर खराब हो गया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपना उपचार करवा पाने में असमर्थ है। अत: उन्‍हें शासन की और से आर्थिक सहायता उपलब्‍ध करवाई जाए। कलेक्‍टर श्री सिंह ने इस पर सामाजिक न्‍याय विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

महिदपुर तहसील के ग्राम मकला निवासी कमल सिंह ने आवेदन दिया क‍ि उनके स्‍वामित्‍व की कृषि भूमि पर एक व्‍यक्ति द्वारा बल पूर्वक कब्‍जा कर भूमि को राजस्‍व अभिलेख में अपना नाम धोखाधडी कर दर्ज करवा लिया है। इसपर तहसीलदार महिदपुर को दस्‍तावेजों की जांच कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

खाचरौद तहसील के ग्राम भीकमपुर निवासी वि‍शाल सौलंकी ने आवेदन दिया कि उनके पास स्‍वयं का मकान नहीं है। जिस वजह से उन्‍हें और उनके परिवार को बहुत सी समस्‍याओं का सामना करना पड रहा है। अत: उन्‍हें आवास के लिए शासन की और से भूमि आवंटन का पट्टा दिलवाया जाएं। इस पर एसडीएम खाचरौद को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्‍टर श्री शाश्‍वत शर्मा, एडीएम श्री अत्‍येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई।