ट्रेजर बाजार परिसर के सामने प्रति मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में अब प्राकृतिक रूप से उत्पादित उत्पादों का बाजार भी लगेगा

उज्जैन, कलेक्टर रौशन सिंह के मार्गदर्शन में आज 9 दिसंबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन द्वारा, जैविक/ प्राकृतिक साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया। मानव स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य और वातावरण स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के कुछ किसान भाइयों जिसमें मुख्य रूप से श्री गिरधारी लाल पाटीदार ग्राम घिनोदा, श्री रामचंद्र बालोदा लक्खा, श्री राजाराम गोयल ग्राम बामूरा, श्री नारायण सिंह भाटी खजुरिया रेवाड़ी, श्री धर्मेंद्र सिंह पवार मताना खुर्द, श्री शंभू सिंह चौहान नजरपुर , श्री ईश्वर सिंह डोडिया ग्राम शंकरपुर, श्री राजेश व्यास तेजराम नगर, श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री गोपाल ग्राम नागझिरी एवं अन्य किसानों द्वारा प्राकृतिक रूप से उत्पादित सब्जियां, मसाले,फल विभिन्न प्रकार की दालें, गेहूं, गुड एवं गाय का घी आदि उत्पादों का विक्रय हेतु दुकानें लगाई गईं थीं जो अब से प्रति मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में विक्रय करेंगे। जैविक उत्पादों के विक्रय के लिए अलग से जगह आरक्षित कर दी गई है ताकि उपभोक्ताओं को जैविक रूप से उत्पादित उत्पाद आसानी से प्राप्त हो सके। इस मौके पर उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा, डीपीएम एवं कृषि विभाग और आत्मा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।