पुणे- सांगानेर के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

उज्जैन, शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रतलाम से होकर पुणे से सांगानेर
के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या
01405/01406 पुणे सांगानेर पुणे स्‍पेशल दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01405 पुणे सांगानेर स्‍पेशल, पुणे से 19 एवं 26 दिसम्‍बर
2025 तथा 02 जनवरी 2026 शुक्रवार को 09.45 बजे चलेगी तथा अगले दिन 06.45
बजे सांगानेर पहुँचेगी। इस ट्रेन का शुक्रवार को रतलाम आगमन 22.35 बजे
तथा प्रस्‍थान 22.45 बजे होगा।

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 01406 सांगानेर पुणे स्‍पेशल,
सांगानेर से 20 एवं 27 दिसम्‍बर 2025 तथा 03 जनवरी 2026 दिन शनिवार को
11.35 बजे चलेगी तथा अगले दिन 09.30 बजे पुणे पहुँचेगी। इस ट्रेन का
शनिवार को रतलाम आगमन 19.10 बजे तथा प्रस्‍थान 19.20 बजे होगा।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावला, कल्‍याण, भिवंडी रोड, बोईसर, पालघर,
वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्‍वर, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी,
कोटा एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी।

यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की
आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके
अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।