लापता 7 वर्षीय बालक को पुलिस द्वारा रात्री में मात्र डेढ़ घंटे में किया सकुशल बरामद

उज्जैन, दिनांक 12.12.2025 की रात्रि लगभग 12:00 बजे फरियादी द्वारा थाना माधवनगर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह महानंदा नगर क्षेत्र में चौकीदारी का कार्य कर रहा था तथा उसका 07 वर्षीय पुत्र भी उसके साथ मौजूद था। चौकीदारी के दौरान फरियादी कुछ समय के लिए लेट गया, इसी दौरान उसका पुत्र बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद पत्नी के पूछने पर जब उसने बाहर देखा तो बालक वहां नहीं मिला।

परिजनों द्वारा आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई, किंतु बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों को अपने बच्चे के लापता होने की आशंका हुई, जिस पर थाना माधवनगर में धारा अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

*🔹पुलिस द्वारा की गई त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई –*

थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक राकेश भारती ने प्रकरण को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए थाने में उपलब्ध समस्त पुलिस बल को तुरंत बालक की पतारसी हेतु क्षेत्र में रवाना किया व स्वयं थाना प्रभारी भी शासकीय वाहन लेकर लापता बालक की खोज में निकल पड़े।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल, आसपास के अंधेरे व सुनसान क्षेत्रों, संभावित स्थानों तथा मार्गों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म निरीक्षण कर बालक की संभावित मूवमेंट का पता लगाने का निरंतर प्रयास किया गया।

लगातार खोजबीन करते हुए लगभग *रात्रि 1:30 बजे थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक राकेश भारती को उक्त बालक पाइप फैक्ट्री चौराहा क्षेत्र के पास घबराई हुई अवस्था में खड़ा मिला।*

निरीक्षक राकेश भारती द्वारा बच्चे से प्यारपूर्वक बातचीत कर उसका नाम-पता पूछा गया तथा तत्पश्चात वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी माता-पिता से बात कराई गई। इसके बाद बालक को सुरक्षित थाना लाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

बालक को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत महसूस करते हुए उज्जैन पुलिस एवं थाना माधवनगर की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार एवं प्रशंसा व्यक्त की।

*🔹उज्जैन पुलिस का संदेश –*

उज्जैन पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर है। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जिससे समय पर आवश्यक कदम उठाकर सहायता प्रदान की जा सके।