उज्जैन, शीतकालीन छुट्टियों एवं क्रिसमस त्योहार के दौरान
ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम
रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से तोकुर के मध्य स्पेशल ट्रेन
का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09304/09303
डॉ. अम्बेडकर नगर – तोकुर- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल दोनों दिशाओं में
दो-दो फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09304 डॉ. अम्बेडकर नगर तोकुर स्पेशल, 21 एवं 28
दिसम्बर 2025 रविवार को 16.30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से चलेगी तथा
मंगलवार को 03.00 बजे तोकुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के
इंदौर(16.55/17.00 बजे), देवास(17.38/17.40 बजे), उज्जैन(18.20/18.25),
नागदा(19.10/19.12), रतलाम(19.35/19.45) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 09303 तोकुर डॉ. अम्बेडकर नगर
स्पेशल, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2025 मंगलवार को तोकुर से 05.00 बजे चलेगी
तथा बुधवार को 15.30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस
ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम(10.20/10.30, बुधवार), नागदा(10.58/11.00),
उज्जैन(12.15/12.20), देवास(13.35/13.40) एवं इंदौर(14.40/14.45) बजे
आगमन/प्रस्थान होगा।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम,
वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव,
खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड,
कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमली, मडगांव,
काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल,
मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की, सुरतकल स्टेशनों पर
ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन है जिसमें थर्ड एसी एवं थर्ड एसी
इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 09304 डॉ. अम्बेडकर नगर तोकुर स्पेशल के लिए टिकटों की
बुकिंग 13 दिसम्बर 2025 से यात्री
आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी।
यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की
आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके
अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते
हैं।