हिंदु सम्मेलन के आयोजन हेतु किया गया कार्यालय का शुभारंभ

उज्जैन, आगामी 11 जनवरी 2026 को सर्व समाज का हिंदु सम्मेलन का आयोजन वेद नगर बस्ती द्वारा तय किया है जिसमे कम से कम पाच हजार महिला, पुरुष सम्मीलित होगें, इस आयोजन हेतु भिन्न भिन्न समाज के प्रमुखो को आयोजन समिति मे रखा इस सम्मेलन मे धार्मिक एव्म सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज होगा, बस्ती के भजन मंडली, प्रभात फेरी, अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा इस सम्मेलन मे सभी समाज एवम सभी वर्ग के लोगो का मिलन होगा!
इस आनंदमय आयोजन के एक कार्यालय कि आवश्यकता के तहत कार्यालय का विधिवत शुभारंभ मात्र शक्ती एवं सभी समाज के लोगों की उपस्थिती मे किया गया जो प्रतिदिन प्रातः 9 से 10, दोपहर बाद 4.30 से 6 बजे तक रहेगा, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समितिया एवम हिंदु सम्मेलन आयोजक समिति बनाई गई है!