सांसद श्री फिरोजिया की अध्‍यक्षता में जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्‍न

उज्जैन, शनिवार को जिला विकास एवं समन्वय तथा निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री अनिल फिरोजि‍या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रशासनिक संकुल भवन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सांसद श्री फिरोजिया द्वारा अधिकारियों एवं विभागों को निर्देशित किया गया कि आगामी सिंहस्‍थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाए और कार्य गुणवत्तापूर्ण भी हो।

बैठक में राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, नगर निगम अध्‍यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट एवं सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सांसद श्री फिरोजिया ने दिशा की विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि नगर पालिका निगम द्वारा बीपीएल हितग्राहियों के लिए जो मकान निर्मित किए गए थे, उन्‍हें शीघ्र प्रदान किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जो नई कॉलोनियां विकसित हो रही है उनमें नाली निर्माण, पानी की निकासी पर विशेष ध्‍यान दिया जाए।

ईडब्‍ल्‍यूएस, एलआईजी मकानों के लिए आवास मेला लगाया जाकर मकान उपलब्‍ध करवाएं जाए। सांसद बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि हरि फाटक ब्रिज के नीचे अनावश्‍यक खडे रहने वाले वाहनों को हटाया जाए। प्रति सप्‍ताह लगने वाले हाट बाजार में मांस, मछली की दुकानों कहीं और शिफ्ट किया जाए। ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्‍वर मंदिर जाने का यह एक प्रमुख मार्ग है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इससे काफी असुविधा होती है।

बैठक में सांसद श्री फिरोजिया द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। निर्देशित किया कि यदि किसी भी विभाग को दृष्टिगत कोई कार्य करना है तो तत्काल इसका प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति ली जाए। विभागों को आवंटित राशि का समय सीमा में उपयोग सुनिश्चित किया जाए। विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से दी जाए जो कार्य प्रगति पर हैं उनकी सतत मॉनिटरिंग अधिकारी द्वारा की जाए। अधिकारी फील्ड में लगातार भ्रमण करें। अधूरे निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। सांसद श्री फिरोजिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण एजेंसी द्वारा नल जल योजनाओं तथा अन्य योजनाओं में की जाने वाली खुदाई को कार्य पश्चात तत्काल भरने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अतिक्रमण हटाने पर की गई। चर्चा के दौरान निर्देशित किया गया कि नियोजित ढंग से तैयारी करने के पश्चात ही अतिक्रमण हटाया जाए। सांसद श्री उमेश नाथ जी ने कहा कि विभाग अतिक्रमण हटाने से पूर्व सूचित करने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने की कार्रवाई करें। उसके पश्चात ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जाए। विधायक श्री कालूहेड़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। श्रीमती कलावती यादव ने निर्देशित किया कि कपिल गौशाला में तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं निर्मित की जाए। श्री उमेश नाथ जी ने भी गौशाला के बारे में आवश्यक सुझाव देते हुए असुविधाओं पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। पीलिया खाल नाले की स्थिति पर भी चर्चा की गई। नाले के दूषित पानी के निपटान के लिए श्री कालूहेड़ा तथा श्रीमती कलावती यादव द्वारा निर्देशित किया गया श्री कालूहेड़ा ने पंचकोशी मार्ग पर सड़क निर्माण के संबंध में तकनीकी गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तथा अन्य निर्माण की रेंडम ली किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में जांच करवाई जानी चाहिए कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की गई है। इसके लिए समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है। इसके अलावा दक्ष व्यक्तियों से निर्माण जांच भी करवाई जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सांसद श्री फिरोजिया ने व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपलिंग तथा निरंतर जांच कार्रवाई जारी रहे।

बैठक में विधायक खाचरौद नागदा श्री चौहान ने नागदा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगने तथा पाडलिया रोड पर अतिक्रमण हटाने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उसमें हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रोड पर केमिकल टैंकर खड़े रहते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इसको सांसद श्री फिरोजिया द्वारा गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया। विधायक नागदा द्वारा शहर नागदा में नगर पालिका द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी को वेतन भुगतान नहीं देने पर चर्चा करते हुए नाराजगी व्‍यक्‍त की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा शहरी विकास अभिकरण अधिकारी को जांच तथा वेतन भुगतान संबंधी कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए गए। सांसद श्री उमेश नाथ जी ने भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए निर्देशित करते हुए जिले के प्रत्येक विभागों क्षेत्र में तत्काल संज्ञान लेने की बात कहीं।

आगामी ग्रीष्म के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था तथा नलकूप खनन पर चर्चा के दौरान सांसद श्री फिरोजिया द्वारा निर्देशित किया गया कि जल निगम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार करें। आवश्यक बैठक आयोजित करें। सांसद द्वारा नगर खाचरौद रोड तथा बड़नगर रोड ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वन विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद श्री फिरोजिया द्वारा जिला वन मंडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिप्रा नदी के आसपास के क्षेत्र तथा दोनों किनारों की ओर की कॉलोनी में वृक्षारोपण करवाया जाए। बड़ी हाइट के पेड़ लगवाए जाएं जिले के बनबना तालाब पर उपलब्ध 700 से 800 हेक्टेयर भूमि में सघन वृक्षारोपण किया जाए जिसके लिए कंपनियों के सी एस आर से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उज्जैन में चिड़ियाघर सह रेस्क्यू सेंटर का निर्माण सिंहस्थ पूर्व पूर्ण कर लिया जाए। जिले के तराना क्षेत्र में भी लगभग 2100 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है जिस पर वृक्षारोपण कार्य कराया जाए। जिला वन मंडल अधिकारी ने बताया कि शिप्रा नदी घाट किनारे 50 मीटर ग्रीन स्ट्रिप बनाई जाएगी सांसद ने पंचकोशी मार्ग पर भी वृक्षारोपण के निर्देश दिए। सांसद द्वारा नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण को भी वृक्षारोपण में सहभागिता करने के लिए निर्देशित किया गया। विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा में अधीक्षण यंत्री को सख्त रूप से निर्देशित किया गया कि किसी भी ग्राम में सामूहिक रूप से विद्युत सप्लाई किसी भी स्थिति में बंद नहीं की जाए। विभाग के उपन्यत्री तथा लाइनमैन अवैध वसूली जैसे कार्य नहीं करें,परंतु नियमानुसार जहां भी बिल वसूली की जाना है वह की जाए। जनप्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि किसी भी ग्राम में कोई ट्रांसफार्मर जलने पर लाइनमैन द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर बंद कर दिया जाता है जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है जिस पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश सांसद श्री फिरोजिया द्वारा दिए गए। संबंधित शिकायतों की जांच करने हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा अधीक्षण यंत्री विद्युत विद्युत को निर्देशित किया गया कि ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए अधिक से अधिक 3 दिन में ट्रांसफार्मर बदलना सुनिश्चित करें। ऊर्जा विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद श्री फिरोजिया द्वारा इस बात पर नाराज़गी व्यक्त की गई कि सौर ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं का किसानों के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किया गया है। किसानों को योजना की जानकारी नहीं है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी नहीं दी गई है। जिसके अंतर्गत किसानों के साथ बैठकर आयोजित की जाना थी बैठकों में योजनाओं के बारे में जानकारी देना चाहिए।

मत्स्य विभाग की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि जिन तालाबों में मत्स्य पालन हेतु पर्याप्त पानी नहीं है। उन तालाबों में मखाने की खेती की जा रही है। जिनमें नैनावद कड़ोदिया पतीसा तथा तुलसापुर तालाब शामिल है। मत्स्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागकी गतिविधियों की जानकारी से जनप्रतिनिधियों का अवगत कराए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में इस वर्ष 21000 किसानों को 47 करोड रुपए की फसल बीमा राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा किसानों को 244 करोड़ मुआवजा राशि भी प्रदान की गई है। सांसद फिरोजिया तथा विधायक नागदा द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया कि जिन पटवारियों के कारण दस्तावेज समय पर जमा नहीं हुए हैं एवं किसानों को राशि नहीं मिल पाई है उन पटवारियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाए। उद्योग विभाग की समीक्षा में सांसद श्री फिरोजिया द्वारा निर्देशित किया गया कि औद्योगिक प्रतिष्ठान के लिए जिन व्यक्तियों को भूमि आवंटित की गई है परंतु उनके द्वारा भूमि उपयोग नहीं किया गया है इंडस्ट्री नहीं लगाई गई है तो तत्काल उनके भूमि आवंटन निरस्त किए जाएं। ताकि युवा स्टार्टअप को भूमि मिल सके सांसद द्वारा उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर उन भूखंडों को चिन्हित करें जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है उनके आवंटन निरस्त किए जाएं।

अनुसूचित जनजाति विभाग की समीक्षा के दौरान विभिन्न छात्रावासों की छात्र क्षमता तथा उसके विस्तार हेतु चर्चा की गई। आवश्यक प्रस्ताव बनाकर शासन को भिजवाने के निर्देश सांसद श्री फिरोजिया द्वारा दिए गए। इसके अलावा जिले की मोगिया जनजाति के बच्चों के लिए भी छात्रावास निर्माण का मांग प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश सांसद ने दिए।

सांसद द्वारा बैठक में लोक निर्माण विभाग पी आई यू नेशनल हाईवे नगर निगम आदि निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि आगामी सिंहस्थ के दृष्टिगत उज्जैन तारामंडल के आसपास की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार करें जिन सिंगल सड़कों को चौड़ा किया जाना है उनके प्रस्ताव तैयार करें। कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन तथा आसपास जो भी सड़के सिंगल है उनको डबल किया जाएगा। इसके लिए सड़कों को चिन्हित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन के सामने की सड़क 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश सांसद द्वारा दिए गए। इसके अलावा ऑडिटोरियम निर्माण भी आगामी फरवरी अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सांसद श्री फिरोजिया द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी सिंहस्थ के दृष्टिगत उज्जैन जावरा सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाए। सांसद श्री फिरोजिया द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया कि उज्जैन में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा एक बड़ा विश्रामगृह निर्मित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक भूमि आवंटित की जाए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 65000 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाली चितावद परियोजना पर्यावरण स्वीकृति की प्रक्रिया में है। सामाकोटा परियोजना 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। हरबा खेड़ी सिंचाई परियोजना भी 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की गई सांसद द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उप स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में भ्रमण करके उप स्वास्थ्य केंद्रों के अपूर्ण निर्माण को पूर्ण करवाए। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में स्ट्रेचर व्हीलचेयर आदि उपकरण सुविधा शत प्रतिशत रूप से उपलब्ध हो। उज्जैन के माधव नगर अस्पताल का नियमित रूप से रात्रि में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिससे अपराधी तत्वों एवं शराबी व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक सुनिश्चित हो। सांसद श्री फिरोजिया द्वारा मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा जो भी मांग प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे उसकी कॉपी सांसद तथा कलेक्टर को भी उपलब्ध कराए।