सांदीपनि विद्यालय खाचरोद का आज मुख्यमंत्रीजी ने किया लोकार्पण

उज्जैन, माननीय मुख्यमत्रीजी जी ने सांदीपनि विद्यालय बड़नगर, सांदीपनि विद्यालय महाराजवाडा दाऊद खेड़ी के बाद आज किया सांदीपनि विद्यालय खाचरोद का लोकार्पण । इस अवसर पर बोलते हुए सी एम ने भवन की तारीफ करते हुए विद्यार्थियों के लिए श्रेष्ठ संसाधन बताया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांदीपनि विद्यालय अशासकीय विद्यालयों से बेहतर प्रकल्प साबित हो रहा हे । एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि जिले को कुल 8 सांदीपनि विद्यालय में से तीन के भवन मिल गए हे जिनमें से सांदीपनि बड़नगर विद्यालय नवीन भवन में संचालित हे जबकि बाकी दो लोकार्पित भवन में शीघ्र ही विद्यालय संचालित होंगे । इनके अलावा इस वर्ष के अंत तक सांदीपनि विद्यालय घटिया, तराना, झारड़ा तक मिलेंगे जबकि जून 27 तक जीवाजीगंज एवं जालसेवा मिलने की संभावना हे । प्रभारी डीईओ महेंद्र खत्री ने बताया कि सभी सांदीपनि स्कूल में विद्यार्थियों के आवागमन के लिए 75 वाहन भी उपलब्ध हे । खाचरोद विकासखण्ड के 11 माध्यमिक विद्यालय के स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी माननीय सी एम द्वारा किया गया । इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सांसद उमेश नाथ महाराज जी, विधायक खाचरोद तेज बहादुर सिंह चौहान, विधायक घटिया सतीश मालवीय , जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर , आयुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, एस पी प्रदीप शर्मा , सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट , एस डी एम नेहा साहू, परियोजना यंत्री राजेंद्र शर्मा, सहायक यंत्री राहुल शर्मा, बी जादौन, विशाल विश्वकर्मा, बी ई ओ गुरुदत्त जोशी , बी आर सी पुष्पराज तिवारी उपस्थित रहे ।