उज्जैन, उज्जैन में तीन दिनों तक युवा विद्यार्थियों का लघु कुम्भ लगने जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश से 24 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समागम होगा। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा 8, 9 एवं 10 जनवरी 2026 को आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों को संपन्न करने के लिए 23 विभिन्न संचालन समितियों का गठन किया गया है।
विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो.एस.के. मिश्रा ने बताया कि आयोजन मार्गदर्शक समिति में प्रो. अर्पण भारद्वाज कुलगुरू, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय,कार्यपरिषद् सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह,श्री रूप पमनानी,श्री वरूण गुप्ता , डॉ. संजय वर्मा,श्रीमती डॉ. कुसुमलता निंगवाल ,श्रीमती मंजूषा मिमरोट, तथा प्रो. गोपालकृष्ण शर्मा,प्रो. राकेश ढांड,प्रो. शिव शंकर मिश्रा, प्रो. नितिन राने ,डॉ.अनिल कुमार शर्मा कुलसचिव, सम्राट् विकमादित्य विश्वविद्यालय ,प्रो.शैलेन्द्र शर्मा कुलानुशासक, प्रो. अंजना पाण्डेय, प्रो. एच अनिजवाल अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा म. प्र. शासन शामिल रहेंगे।
आयोजन समन्वय समिति में मुख्य समन्वयक प्रो. डी. एम. कुमावत,सदस्यों में प्रो. अलका व्यास,प्रो.उमेश सिंह, प्रो.कमलेश दसोरा,श्री जे. एस. तोमर वित्त नियंत्रक, डॉ.वंदना गुप्ता, डॉ.हरीश व्यास, डॉ.कल्पना सिंह तथा डॉ. प्रशांत पुराणिक रहेंगे।
आईटी सेल तथा पंजीयन समिति में डॉ. कमल बुनकर समन्वयक एवं डॉ. क्षमाशील मिश्रा सह समन्वयक व सदस्यों में डॉ. सलिल सिंह, डॉ. शेखर दिसावल,डॉ. लोकेश राठौर, डॉ. अरिहंत जैन रहेंगे।
वेबसाईट पर अपलोड तथा सूचना प्रसारण समिति में डॉ. विष्णु सक्सेना मुख्य समन्वयक, श्री जावेद खान, शेखर दिसावल, लोकेश राठौर और श्री राकेश खोती सदस्य बनाए गए हैं।
आवास व्यवस्था समिति में डॉ.गणपत अहिरवार समन्वयक एवं डॉ. अंजलि श्रीवास्तव ,डॉ. राज बोरिया,डॉ. नयनतारा डामोर,डॉ. स्वाति,डॉ. जीवन सिंह सोलंकी,डॉ. सुनील चौधरी,डॉ. शिवी भसीन,डॉ. प्रीति पाण्डेय ,डॉ. अमृता शुक्ला, डॉ. नेहा सिंह,डॉ. भगवानस्वरूप गुप्ता,श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी,डॉ. नीरज सारवान,डॉ. मनीष शर्मा तथा डॉ. अनिल प्रजापति सदस्य बनाए गए हैं ।
परिवहन एवं यातायात व्यवस्था समिति में डॉ. पवनेन्द्र तिवारी समन्वयक और श्री हेमंत शर्मा,डॉ. रिजवान अहमद,श्री मोहित प्रजापति, रितेश नागर,डॉ. अमृता शुक्ला, डॉ. नेहा सिंह,डॉ. निहाल सिंह व नेहा चौरसिया, श्री महेन्द्र सिंह व डॉ. कमल जाटवा सदस्य बनाए गए हैं।
भोजन तथा स्वल्पाहार समिति में डॉ. राज बोरिया समन्वयक एवं डॉ. अनिल जैन,डॉ. वीरेन्द्र चावरे,डॉ. विश्वजीत सिंह परमार ,डॉ. सलिल सिंह,डॉ. कमल बुनकर ,डॉ. कनिया मेड़ा ,डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर,डॉ. शेखर मैदमवार ,परिमिता सिंह,नेहा सिंह,अनुभा गुप्ता ,अक्षय डोंगरे ,कविता गौड,संभव बाजपेयी,राजेश परमार,डॉ. नमिता जैन,डॉ. रेखा शर्मा एवं डॉ. महेन्द्र शर्मा सदस्य बनाए गए हैं।
आमंत्रण-पत्र मुद्रण एवं वितरण तथा स्मृति-चिह्न व्यवस्था समिति में प्रो. संदीप तिवारी समन्वयक,प्रो बालकृष्ण आंजना, प्रो. राजेश टेलर,डॉ. जगदीश शर्मा,डॉ. शिवी भसीन,श्री मयंक सोनी और श्री श्याम वर्मा सदस्य बनाए गए हैं।
परिणाम संकलन, टेबुलेशन,कैलकुलेशन तथा प्रमाणपत्र लेखन एवं वितरण समिति में प्रो. अनिल जैन समन्वयक,प्रो. संदीप तिवारी सह समन्वयक,डॉ. वीरेन्द्र चावरे ,डॉ. हेमंत लोदवाल, डॉ. अमृता शुक्ला,डॉ. नेहा सिंह,डॉ. राजू नांरग,डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा,डॉ. यश शर्मा ,डॉ. मिश्रा,डॉ. मुनेन्द्र सिंह,डॉ. ईश्वर शर्मा,डॉ. प्रभाकर मिश्रा ,डॉ. संजय खेड़े,डॉ. भगवानस्वरूप गुप्ता,डॉ. अमित गुप्ता सदस्य बनाए गए हैं।
वित्त समिति में श्री जे. एस. तोमर समन्वयक एवं प्रो. धर्मेन्द्र मेहता , डॉ. शैलेन्द्र भारल व अभिषेक मिश्रा सदस्य बनाए गए हैं।
शोभायात्रा (रैली) समिति में समन्वयक डॉ. रमन सोलंकी और सदस्य डॉ. कनिया मेड़ा, डॉ. शेखर मैदमवार, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. हेमंत लोदवाल, डॉ. प्रीति पाण्डेय, डॉ. अमृता शुक्ला और डॉ. नेहा सिंह बनाए गए हैं।
प्रतियोगिताएं संचालन समिति में प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा मुख्य समन्वयक,डॉ. वीरेन्द्र चावरे एवं डॉ. अंशु भारद्वाज,डॉ. अल्पना उपाध्याय सदस्य बनाए गए हैं
सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संचालन समिति में प्रो.स्वाति दुबे समन्वयक,डॉ. निवेदिता वर्मा सहसमन्वयक, डॉ. मीना मोघे ,डॉ. वर्षा अग्रवाल,डॉ. सुनील चौधरी,डॉ. राकेश परमार,डॉ. दिव्या वर्मा,डॉ. प्रियंका अखण्ड,डॉ. रंजना व्यास,डॉ. जीवन सिंह सोलंकी और डॉ. प्रदीप लाखरे सदस्य बनाए गए हैं।
साहित्यिक प्रतियोगिताएं संचालन समिति में प्रो. जगदीश चंद्र शर्मा समन्वयक,डॉ. विश्वजीत सिंह परमार सहसमन्वयक और डॉ. रीना अध्वर्यु ,डॉ. नीता तपन सदस्य बनाए गए हैं । स्मारिका प्रकाशन समिति में प्रो. बालकृष्ण आंजना समन्वयक एवं प्रो. संदीप तिवारी सहसमन्वयक बनाए गए हैं ।
प्रचार-प्रसार प्रेस मीडिया समिति में डॉ. सुशील शर्मा समन्वयक एवं डॉ. अजय शर्मा सहसमन्वयक, श्री अरुण कुमार राठौर उप संचालक जनसंपर्क,डॉ. मोहन निमोले,डॉ. नीरज सारवान और डॉ.जफर महमूद सदस्य बनाए गए हैं। परिसर साजसज्जा / अधोसंरचना समिति में डॉ. सुशील शर्मा समन्वयक एवं डॉ. जीवन सिंह सोलंकी सदस्य बनाए गए हैं।
चिकित्सा व्यवस्था समिति में डॉ. उपाध्याय समन्वयक ,डॉ. श्वेता जैन,डॉ. अजय सक्सेना,डॉ प्रमिला बघेल,डॉ. श्रीमती चान्दोरकर सदस्य बनाए गए हैं। अनुशासन व्यवस्था एवं परिसर सुरक्षा समिति में प्रो. डी. डी. बेदिया समन्वयक,प्रो. अंजना पाण्डेय – सहसमन्वयक और डॉ. क्षमाशील मिश्रा,डॉ. कनिया मेड़ा,डॉ. मेघा पाण्डेय, डॉ. दर्शन दुबे,डॉ. विकम सिंह गहलोत,डॉ. रूपेश सूर्यवंशी,डॉ. मनीष मौर्य,डॉ. अनिल प्रजापति,डॉ. मनीष शर्मा,डॉ. नमन सारस्वत,डॉ. घनेन्द्र सिंह व डॉ. प्रदीप पालीवाल सदस्य बनाए गए हैं।
फोटोग्राफी, वीडियोग्राफ,लाईट तथा साउण्ड सिस्टम समिति/टेण्ट हाउस सामग्री समिति में डॉ. निश्च्छल यादव समन्वयक एवं डॉ. संग्राम भूषण सहसमन्वयक और श्री अतुल जैन यंत्री, श्री हेमंत शर्मा उपयंत्री एवं डॉ. अक्षय आचार्य सदस्य बनाए गए हैं।
राज्य युवा उत्सव कार्यालय समिति में डॉ नलिन सिंह पवार समन्वयक एवं श्री गौरी शंकर बरार सहसमन्वयक और श्री अमित ठाकुर , डॉ. शिवी भसीन,डॉ. अमृता शुक्ला,डॉ. नेहा सिंह एवं श्री शेखर पांचाल और श्री संजय बेतोड़ सदस्य बनाए गए हैं।