उज्जैन, नगर निगम द्वारा सोमवार को सुबह 7 बजे महाकाल मार्ग स्थित सर्व संबंधित नूरजहां पति गुलाम मोहम्मद महाकाल मार्ग उज्जैन भवन क्रमांक 97/7/ ए द्वारा निगम से बिना अनुमति प्राप्त किए जी प्लस 3 अवैध होटल निर्माण किया जा रहा था सर्व संबंधित को पूर्व में नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया था जिसके उपरांत भी निर्माण कार्य जारी रखे जाने पर निगम द्वारा अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही जोन क्रमांक 03 के सहायक आयुक्त श्री प्रवीण मुकाती, भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा, महाकाल थाना प्रभारी श्री गगन बादल, रिमूवल गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार, पुलिस प्रशाशन की उपस्थिति में की गई।