02 वर्षों से फरार 5,000/- रुपये का इनामी बदमाश थाना पंवासा पुलिस के हत्थे चढ़ा

उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आलोक शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती पुष्पा प्रजापति के निर्देशानुसार जिले में सक्रिय संपत्ति संबंधी अपराधियों, डकैती एवं लूट की योजना बनाने वाले बदमाशों, लंबे समय से फरार आरोपियों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ एवं सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के अंतर्गत थाना पंवासा क्षेत्र में दिन, रात्रि एवं प्रातःकालीन गश्त के दौरान निगरानी बदमाशों एवं फरार आरोपियों की सूचीबद्ध निगरानी एवं तकनीकी/मैदानी प्रयास किए जा रहे हैं।

*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण*–

दिनांक 11/10/2024 को थाना पंवासा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ताजपुर, खुसलाखेड़ी रोड स्थित शासकीय स्कूल के पीछे खेत में कुछ बदमाश एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे हैं तथा उनके पास हथियार भी हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना पंवासा पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 04 बदमाशों— खलील मेवाती , अहमद हुसैन , इरफान मेवाती ,अब्दुल्ला खान
(सभी निवासी ग्राम ताजपुर)
को मौके से गिरफ्तार किया गया था । जबकि 02 आरोपी अमजद मेवाती,
इमरान उर्फ इम्मा मेवाती निवासीगण ग्राम ताजपुर, पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए थे।

*🔹पंजीबद्ध अपराध*–

घटना के संबंध में थाना पंवासा जिला उज्जैन में अपराध क्रमांक 342/24, धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना दिनांक से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास जारी थे।

*🔹इनामी आरोपी की गिरफ्तारी*–

फरार आरोपी *इमरान उर्फ इम्मा पिता शेरुखां मेवाती, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम ताजपुर* की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन द्वारा 5,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

थाना पंवासा पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश हेतु तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र एवं संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी उज्जैन जिला न्यायालय में उपस्थिति देने वाला है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आगे की पूछताछ प्रारंभ की गई है।
वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य आपराधिक गतिविधियों एवं सहयोगियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त होने की संभावना है।

*🔹सराहनीय भूमिका*

उक्त कार्रवाई में थाना पंवासा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिसमें— उनि. गमरसिंह मंडलोई, सउनि. संतोष राव, प्रआर. विनोद ठाकुर, आर. अमरनाथ, आर. पंकज पाटीदार एवं आर. ब्रजेन्द्र भारती का विशेष योगदान रहा।

*🔹उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण हेतु फरार एवं इनामी बदमाशों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर, सतत एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी।