“हम सब भारत माता के लाल भेदभाव का कहाँ सवाल”, वेदनगर बस्ती का भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न हुआ

उज्जैन, 11 जनवरी 2026 रविवार को सनातन संस्कृति की परंपरा के निर्वहन निमित्त समस्त बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित करने की श्रृंखला में वेद नगर बस्ती का हिंदू सम्मेलन आनंद भवन गुजराती समाज धर्मशाला पर संपन्न हुआ।
सेवा भारती छात्रावास की बहिनों के दीप मंत्र गान के साथ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री सत्यनारायण जटिया,जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे जी ने गौ माता के पूजन के साथ सम्मेलन की शुरुआत करवाई ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री उदित पाराशर,मुख्य अतिथि माननीय श्री विरूपाक्ष जग्गीपाल जी,विशिष्ट अतिथि मातृशक्ति श्रीमती प्रमिला गोयल तथा इस पूरे सम्मेलन के संयोजक पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर राम राजेश मिश्र एवं सह संयोजिका श्रीमती दीपा पाण्डेय एवं गणमान्य अतिथियों मैं डॉक्टर सच्चिदानंद वीरवार ,डॉक्टर सुभाष जैन, श्री ओमप्रकाश लोट,श्री कैलाश चन्द्र सूर्यवंशी ,श्री प्रकाश मैदमवार आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।
समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत ,वन्दन ,अभिनन्दन बस्ती प्रमुख श्री योगेन्द्र पिपलोनिया,संतोष व्यास,आयोजन समिति सह संयोजक श्री अजय मिश्रा एवं समिति सदस्यों के द्वारा किया गया


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बस्ती की ही नृत्य आराधना केंद्र की निदेशिका डॉक्टर ख़ुशबू पाँचाल की शिष्याओं द्वारा गणेश वंदना तथा सामाजिक समरसता संघ गीत संस्कृति सबकी एक चिरंतन ख़ून रगो में हिंदू है पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया ।
जिसकी उपस्थित जन समुदाय द्वारा करतल ध्वनि से सराहना की गई ।साथ ही सेवा भारती छात्रावास की बालिकाओं द्वारा योग नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा ब्रह्मा कुमारी की बहनों ने शिव जी पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया साथ ही श्रीमती कृष्णा वर्मा और उनके दल द्वारा सुंदर मालवी गीतों की प्रस्तुति दी गई।
मातृशक्ति वक्ता के रूप में श्रीमती प्रमिला गोयल जी ने पंच परिवर्तन के विषय पर्यावरण,सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन,स्वदेशी जागरण और नागरिक अनुशासन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जनमानस को अपनी वाणी से अभिभूत कर दिया ।


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की माननीया उषा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विश्व भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अपना रहा है तथा गीता ग्रन्थ और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात् करने का अनुरोध किया ।
मुख्यातिथि सांदीपनि वेद विद्यालय के कुलगुरु माननीय श्री विरूपाक्ष जग्गीपाल जी ने सनातन धर्म और हिन्दू समाज विषय पर अपना उद्बोधन दिया।


प्रमुख वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री उदित पाराशर जी ने हिंदू सम्मेलन की आवश्यकता क्यों पड़ी इस पर चर्चा की तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समाज में आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अंत में जनसमूह को
“हम सब भारत माता के लाल
भेदभाव का कहाँ सवाल”
नारा लगवा कर जनजागरण किया गया ।


बस्ती की ही गणेश मंदिर भजन मंडली ,व्यास नगर भजन मंडली ,नाग मंदिर की भजन मण्डली के द्वारा बहुत ही सुंदर ,सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ,जिन पर उपस्थित जन समुदाय भक्ति भावना से ओत प्रोत हो झूमते हुए नृत्य करते नज़र आए ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी पंडया तथा आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर रामराजेश मिश्र द्वारा किया गया अंत में समस्त अतिथियों एवं जन समुदाय द्वारा भारत माता की आरती के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ ।तत्पश्चात समस्त जनमानस जो कि लगभग ३००० की संख्या में उपस्थित थे एवं अतिथियों के द्वारा सहभोज का आनंद लिया।
उपरोक्त समस्त जानकारी राजेन्द्र नगर के प्रचार प्रसार तथा मंचीय व्यवस्था प्रभारी श्री संजय शर्मा तथा सम्मेलन प्रभारी श्री पी एल डाबरे द्वारा दी गई ।