उज्जैन, औदिच्य ब्राह्मण समाज महिला इकाई, उज्जैन द्वारा समाज की धर्मशाला, अब्दालपुरा में स्नेह, सौहार्द एवं भारतीय परंपरा के प्रतीक तिल उत्सव का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए पारंपरिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत का सुंदर प्रदर्शन किया।
उत्सव की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके पश्चात महिला इकाई की वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों द्वारा सुमधुर गीत-संगीत एवं भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। लोक परंपराओं से जुड़े गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी मेलजोल, सौहार्द तथा सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना रहा, जिसमें महिला इकाई की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। तिल उत्सव के माध्यम से पारंपरिक रीति-रिवाजों को सहेजते हुए नई पीढ़ी को उनसे जोड़ने का संदेश भी दिया गया।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की सुंदर व्यवस्था की गई, जिसके साथ कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। महिला इकाई द्वारा आयोजित यह आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।