उज्जैन, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि माधवनगर के अटल सभा ग्रह में आज सभी 203 स्कूलों की समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना को लेकर बैठक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र खत्री की अध्यक्षता में हुई । एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा सभी स्कूलों से 7 पृथक पृथक पृष्ठ पर कार्यशाला के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा, सुदृढ़ीकरण, आईसीटी स्मार्ट क्लास, दिव्यांग विद्यार्थी, एक्सेस उन्नयन, अकादमिक प्री बोर्ड, नवाचार, सफलता की कहानी, समस्त ऑनलाइन कार्य पर बिंदु वार प्रत्येक स्कूल से लिखवाया गया । प्रत्येक बिंदु पर एडीपीसी तिवारी द्वारा समझाते हुए विद्यालय की बेहतरी के लिए वर्तमान स्थिति, मांग एवं प्रस्ताव लिखित में लिए गए । साथ ही प्रत्येक बिंदु पर ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार पीपीटी के माध्यम से पेंडेंसी वाले स्कूलों को कार्य पूर्ण करने को कहा । एडीपीसी द्वारा कार्यशाला के प्रथम शिफ्ट में 85 वोकेशनल स्कूल एवं द्वितीय शिफ्ट में 118 अन्य स्कूलों की लिखित में समीक्षा की । दोनों शिफ्ट में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र खत्री द्वारा सभी स्कूलों को कार्य समय पर करने की हिदायत देते हुए पेंडेंसी समाप्त करने हेतु निर्देशित किया । छात्रवृत्ति की समीक्षा योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव द्वारा की गई । 203 में से 10 स्कूल अनुपस्थित रहे जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी होगा । यह स्कूल हे
*1 st बैच में अनुपस्थित विद्यालय की सूची ।*
1.उमावि इन्दोख
2. उमावि भाटपचलाना
*2nd बैच में अनुपस्थित विद्यालय*
1.हाई स्कूल एरवास
2. हाई स्कूल घटिया
3. हाई स्कूल बढ़गरा
4. हाई स्कूल सुंदरबाद
5. हाईस्कूल बमनापाति
6. हाई स्कूल करेडी
7. हाई स्कूल रनायपीर
8. हाई स्कूल गुराडिया गुर्जर
टोटल अनुपस्थित 10