उज्जैन, म.प्र.राज्य सेवा परीक्षा 2026 में शासकीय सेवा में चयन के लिए आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र उम्मीदवारों के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट आगामी 30 जनवरी 2026 को आयोजित किए जा रहे है। निशुल्क मॉक टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक योग्य अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 28.01.2026 तक कार्यालयीन समय में पंजीयन शासकीय संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संभाग उज्जैन सांवेर रोड दीनदयाल कॉम्प्लेक्स के पीछे गांधी नगर उज्जैन म.प्र. में करा सकते हैं।