तेल की खाली बोतलों को पुनः उपयोग हेतु किया संग्रहित

उज्जैन: शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव अन्तर्गत क्षिप्रा नदी के घाटों पर विश्व किर्तीमान हेतु जलाए गए दीयों के लिये उपयोग में आए तेल की खाली बोतलों को संग्रहित करने हेतु नगर निगम द्वारा थ्रि आर तकनीक का उपयोग करते हुए अनुपयोगी सामग्री का पुनः उपयोग करते हुए मछली की आकृति में संग्रहण स्थल बनाया गया। जिसमें बोतलों का संग्रहण किया गया।
अन्य घाटों पर भी संग्रहण स्थल बनाएं गए जिसमें महोत्सव में कार्यरत वॉलिंटियर द्वारा बोतलों को इन्हीं चिन्हित स्थलों में संग्रहित किया गया, साथ ही सफाई मित्रों द्वारा भी बोतलों को एक स्थान पर इकट्ठा करते हुए संग्रहण स्थल पर ही डाला गया। साथ ही प्लास्टिक की खाली बोतलों का पुनः उपयोग करते हुए नाव का निर्माण किया गया जो कि रामघाट पर आकर्षण का केन्द्र रहा।