उज्जैन , बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाकाल शयनभक्त परिवार तथा नित्य दर्शन भक्त परिवार (डेली दर्शन भक्त परिवार) की ओर से दीपों की आकर्षक व सुंदर कलाकृतियां बनाई गई जिसने श्रद्धालुओं सहित मंदिर समिति के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का भी मन मोह लिया! महाकाल शयनभक्त परिवार तथा डेली दर्शन भक्त परिवार की ओर से दीपों से भारत देश का नक्शा, जय श्री महाकाल, दीपक, डमरू, त्रिशूल, स्वास्तिक की सुंदर व आकर्षक रूप में दीपक से सुसज्जित रंगोली बनाई गई !
महाकाल मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने प्रशंसा करते हुए भक्त परिवार के सदस्यों को बधाई दी!
आकर्षक व सुंदर प्रकार से दीपों की रंगोली का निर्माण करने में महाकाल शयनभक्त परिवार व डेली दर्शन भक्त परिवार की ओर से महेंद्र कटियार, पिंकी यादव , आशीष राय, हरिश पाटीदार, राजा पांचाल ,रवि राय ,शैलेंद्र दुबे, राजेश्वरी मीण, प्रीति कनौजिया आदि भक्त परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा!