13 दिसंबर को होगा कार्तिक मेले का समापन

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा माँ क्षिप्रा के पावन तट पर परम्परागत कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका आनन्द लेने शहर के साथ ही आस-पास के क्षैत्रो से नागरिक आ रहे है। कार्तिक मेला व्यापारियों द्वारा कार्तिक मेला अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी जिस पर महापौर श्री मुकेश टटवाल ने स्वीकृति देते हुए कार्तिक मेला की अवधि को 7 बढ़ाया गया है।
कार्तिक मेला के झुला-चकरी, पद्मिनी बाजार, चुड़ी, फुड झोन इत्यादी व्यापारियों द्वारा मेला अवधि बढ़ाने के लिये महापौर श्री मुकेश टटवाल को ज्ञापन दिया गया था एवं महापौर श्री टटवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया था की व्यापारियों के हित में निर्णय लिया जाएगा।
राजस्व विभाग प्रभारी डॉ. योगेश्वरी राठौर ने बताया कि महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कार्तिक मेला व्यापारियों के हित में निर्णय लेते हुए कार्तिक मेला अवधि को 7 दिवस की वृद्धि की गई है। अब कार्तिक मेले का समापन 13 दिसम्बर को होगा।