उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा कार्तिक मेला में स्वर्गीय श्री भगत सिंह जी तोमर की स्मृति में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका समापन सोमवार को हुआ। कबड्डी के फाईनल मैच में हाजीपुर पटना ईस्टर्न रेल्वे ने 09 अंको से जीत हासिल की।
कार्तिक मेला कबड्डी ऐरिना में 04 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगीता का समापन सोमवार को हुआ। कबड्डी का फाईनल मुकाबला ईस्टर्न रेलवे हाजीपुर पटना एवं जय बाबा प्रेमदास हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें हाजीपुर पटना ने 25 एवं हरियाणा ने 16 पाईंट प्राप्त किए 09 अंको से हाजीपुर पटना ने विजय प्राप्त की।
विजेता टीम को उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संरक्षक श्री दिलीप परमार, संयोजक श्री जितेंद्र कुवाल द्वारा प्रथम पुरस्कार रूपये 1,00,000 एवं द्वितीय पुरस्कार रूपये 51 हजार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ योगेश्वरी राठौर, सह संयोजक श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री विजय कुशवाहा, श्रीमती लीला वर्मा,श्री मति नीलम कालरा, श्री छोटेलाल मंडलोई, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव श्री पवन व्यास, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन श्री जे.सी शर्मा, उज्जैन कबड्डी एकेडमी के सचिव श्री मनोहर गिरजे एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।