उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अपहर्त बालक/बालिकाओ की पतरसी एवम् त्वरित निराकरण हेतु के लगातार निर्देश दिये जा रहे है। उक्त निर्देशो के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ इन्द्रजीत बाकलवार* एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) *श्री संतोष कोल* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना घट्टिया *श्री विक्रमसिंह चौहान* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नाबालिक लड़की को सुरक्षित रूप से हस्तगत कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
♻️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 23.11.2022 को फरियादीया निवासी कदवाली ने अपनी नाबालिक भाँजी को अज्ञात आरोपी द्वारा भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 450/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
♻️ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा *नाबालिक लड़की को ग्राम कदवाली से सुरक्षित रूप से हस्तगत कर परिजनो को सुपुर्द किया गया* है। एवं अपहर्ता के कथन के आधार पर मामले मे धारा 366 भादवि का इजाफा किया गया है
♻️ *सराहनीय योगदान*
निरी विक्रमसिंह चौहान, उनि ए.बी खाखा, उनि कविता मण्डलोई, म.आर 804 तृप्ती शर्मा की महत्वपुर्ण भुमिका रही।