सुजलाम जल महोत्‍सव जलागम कलश यात्रा आमंत्रण

उज्जैन । भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत सुजलाम् जल महोत्‍सव सम्‍मेलन का आयोजन 27, 28, 29 दिसम्‍बर को भारत सरकार के सहयोग से दीनदयाल शोध संस्‍थान, म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सर्वव्‍यापी बनाने हेतु जलागम (कलश यात्रा) का आयोजन 26 दिसम्बर को उज्जैन में किया जाना है। 313 विकासखण्‍डों में परिषद् द्वारा चिन्हित लघु/पौराणिक नदियों का जल लेकर स्‍थानीय जल पुरूष/विषय-विशेषज्ञों एवं समस्‍त संभाग/जिला/विकासखण्‍ड समन्‍वयकों की भागीदारी की जायेगी।

म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा विगत 5 वर्षों से प्रत्‍येक विकासखण्‍डों में लघु नदियों का चयन किया गया है, जिसमें स्‍वैच्छिकता, सामूहिकता एवं जनभागिदारी से लघु नदी संरक्षण/संवर्धन का कार्य स्‍वैच्छिक संगठनों/जल पुरूषों/विषय-विशेषज्ञों/प्रस्‍फुटन समितियां/नवांकुर संस्‍थाओं/सामाजिक कार्यकर्ता एवं शासन की भागीदारी से किया जा रहा है। सभी लघु नदियों/मध्‍यप्रदेश की पौराणिक नदियों का जल कोटी तीर्थ (कुण्‍ड) श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में समर्पित किया जायेगा एवं कोटी तीर्थ (कुण्‍ड) से जल भरकर श्रीमहाकालेश्‍वर को अर्पण किया जायेगा।

इस हेतु प्रतीकात्मक रूप से 5 दिसंबर को विकासखंड उज्‍जैन, तराना, घटिया, महिदपुर, बडनगर एवं खाचरोद चयनित 06 लघु/छोटी नदियों में नारियल का विसर्जन किया गया तथा नदी के समीप स्थित शिव मंदिर में नारियल अर्पित किया गया एवं उज्जैन मे होने वाले जल महोत्सव हेतु आमंत्रित किया।

विकासखंड उज्‍जैन ग्राम चंदेसरा के मुक्ती धाम के सामने जन भागीदारी से निर्माण की गई। छोटी नदी चंद्रकेसरी स्थान पर सुजलाम जल महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जल देवता की चंदेसरा में पूजा अर्चना की गईा इसी प्रकार विकासखंड घटिया में सुजलाम कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम झितर खेड़ी ग्राम में चयनित नदी रूपा में नारियल विसर्जन कर श्री ढूढेश्चर महादेव मंदिर में नारियल अर्पित किया गया। विकासखंड खाचरोद में खजूरी नदि ( खारिमिठी बावड़ी ) स्थित में नारियल का विसर्जन कर नदी के समीप स्थित शिव मंदिर में नारियल अर्पित किया और जल देवता की पूजा अर्चन कर उन्हे प्रतिकात्मक रूप से उज्जैन मे होने वाले जल महोत्सव हेतु आमंत्रित किया ।विकासखंड तराना में मंदाकिनी नदि ( त्रषीकेश मंदीर ) पीपल्या बाजार स्थित में नारियल का विसर्जन कर नदी के समीप स्थित शिव मंदिर में नारियल अर्पित किया और जल देवता की पूजा अर्चन कर उन्हे प्रतिकात्मक रूप से उज्जैन मे होने वाले जल महोत्सव हेतु आमंत्रित किया विकासखंड महिदपुर में गंगी नदी एवं तट पर स्थित श्री बिल्केश्वर महादेव मंदिर में विकासखंड समन्वयक महिदपुर श्रीमती नम्रता तिवारी के मार्गदर्शन में पंडित श्री कमल किशोर द्वारा महादेव को मंत्रोच्चार के साथ जल अर्पित कर विधि विधान से पूजन कर श्रीफल अर्पित किया गया तत्पश्चात जल देवता का आह्वान कर नदी मैं श्रीफल प्रवाहित कर जलागम कलश यात्रा में आने हेतु आमंत्रित किया। विकासखंड बडनगर के भाटपचलाना क्षेत्र की बांगेड़ी नदी तट पर स्थित सोमाना घाट पर श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में महादेव को मंत्रोच्चार के साथ जल अर्पित कर विधि विधान से पूजन कर श्रीफल अर्पित किया गया। तत्पश्चात जल देवता का आह्वान कर नदी मैं श्रीफल प्रवाहित कर जलागम कलश यात्रा में आने हेतु आमंत्रित किया गया।

विकासखंड खाचरोद में वि.ख.समन्वयक मुकेश कटारिया व नवांकुर समिति नगर विकास समिति खाचरौद, नवांकुर संस्था लक्की शिक्षण समिति के सुरेश माली और प्रस्फुटन समिति एवं cmcldp से मेन्टर्स सुरेश चन्द्र नागर,जयनारायण शर्मा, योगेश राठोर, विक्रम सोलंकी, वैष्णवी राठौर ,भरत नदेड़ा ,ओमप्रकाश पाटीदार, भगवान सिंह डोडिया,राधेश्याम धाकड़ दिनेश माली भी उपस्थित रहे।

विकासखंड उज्‍जैन में श्री सचिन शिम्‍पी जिला समन्‍वयक उज्‍जैन, श्री अरूण व्‍यास विकासखंड समन्‍वयक उज्‍जैन ग्राम के सरपंच श्री संदीप पाटीदार, नागरिक, प्रस्फुटन समिति सदस्य,नवांकुर संस्थाएं तथा सीएससीएलडीपी के छात्र भी उपस्थित रहे।

विकासखंड तराना में वि.ख. समन्वयक संदीप मालवीय. नवांकुर संस्था मेंटर्स नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के जगदीश राठौर नवाँकुर संस्था पाट नागेश्वर राठोर और प्रस्फुटन समिति एवं cmcldp से मेन्टर्स जगदीश इलमखेडी से हेमराज नायक ज्ञान सिंह उपस्थित रहे ।

विकासखंड महिदपुर में मुख्य रूप से पुजारी जगदीश गिरी, रामेश्वर पटेल, राजेंद्र सिंह, पुजारी शंभू गिरी, सोमेश्वर शर्मा, अरुधरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ कैलाश मालवीय, प्रस्फुटन समिति जागोटी के अजय जटिया, विजय डुंडाले, अंकित जटिया, ग्राम हिंगोनिया से कन्हैया लाल आंजना, विकासखंड के समस्त नवांकुर प्रस्फुटन सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी एवं परामर्शदाता वि.ख.समन्वयक श्रीमती नम्रता तिवारी उपस्थिति रहे।

विकासखंड बडनगर में श्री रमेश मोंगया, दिनेश पाठक, भीमसिंह पंवार, गेंदालाल, धर्मेंद्र चौहान, समर योगी, नरेंद्र योगी, भंवर लाल योगी, सीताबाई योगी, प्रस्फुटन समिति, बीएसड़ब्ल्यू छात्र, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, मेन्टर वि.ख.समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विकासखंड घट्टिया में ग्राम के सरपंच श्री संदीप पाटीदार, नागरिक, प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर संस्थाएं तथा सीएससीएलडीपी के छात्र एवं विकासखंड समन्‍वयक श्री मोहनसिंह परिहार उपस्थित रहे।