उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में शहर के समस्त *थाना प्रभारियो* , रक्षित निरीक्षक *श्री जय प्रकाश आर्य* के नेतृत्व में वायरलेस प्रशिक्षण केंद्र पर नगर /ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों आगामी महाशिवरात्रि पर्व 18.02.23 में ड्यूटी करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें करीब 600(पुरुष व महिलाएं) नगर /ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहें ।
प्रशिक्षण/सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत वर्ष 2022 में समस्त धार्मिक आयोजनों में पुलिस सहयोग करते हुए अनुशासनात्मक ढंग से कर्तव्य निभाने हेतु समस्त नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की सराहना की एवं आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया एवम् बताया गया कि उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था उज्जैन पुलिस द्वारा ही की जावेगी ।
*प्रशिक्षण के दौरान निम्न लिखित निर्देश दिए गए:-
🛑 *सभी नगर एवम ग्राम रक्षा समिति के सदस्य निर्धारित नियमानुसार ड्रेस कोड (जैसे सीटी,टोपी, जैकेट) धारण करेंगे।
🛑 *उज्जैन पुलिस द्वारा निर्धारित ड्यूटी / परिचय पत्र दिया जावेगा जिसे सभी पूरी ड्यूटी के दौरान धारण करेंगे!
🛑 *सभी श्रद्धालु गण से अच्छा व मर्यादित व्यवहार करेंगे ।
🛑 *समस्त सदस्यों की ड्यूटी पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ लगाई जावेगी अतः बताए गए नियमों का शत प्रतिशत पालन करे।