उज्जैन : 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर माँ क्षिप्रा के पावन तट पर शव ज्योति अर्पणम् महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें क्षिप्रा नदी के घाटों पर 21 लाख दीप प्रज्वलित करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा इसके लिए दीपों का धुलाई एवं पैकिंग कार्य रविवार से प्रारंभ हो गया है महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दीप धुलाई कार्य की व्यवस्थाएं देखी।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत लगाए जाने वाले दीपो की उपलब्धता नगर निगम को प्राप्त हो गई है रविवार से ग्राण्ड होटल परिसर में नगर निगम के कर्मचारी एवं महिला बाल विकास की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा दीपों को भिगोने का कार्य प्रारंभ किया गया है तथा यहीं से पैकिंग करते हुए ब्लाक में भिजवाया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दीपों की धुलाई एवं पैकिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कर्मचारीयों का होसला बढ़ाया गया।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिप्रा नदी के घाटों पर 21 लाख दिए प्रज्वलित किए जाएंगे इस हेतु घाटों की संख्या बढ़ाई गई है, दीप प्रज्जवलन के लिए 20000 वालंटियर कार्य करेंगे। क्षिप्रा नदी के घाटों पर नगर निगम द्वारा मार्किंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही घाटों की सफाई तथा फायर फाइटर के माध्यम से धुलवाई का कार्य भी किया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत जहां-जहां दीप लगेंगे उसे अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित करते हुए व्यवस्था की जाएगी साथ ही प्रत्येक सेक्टर में मार्किंग का कार्य पूर्ण होने के पश्चात दिए लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।
इस दौरान अपर आयुक्त श्री आर. एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्रीमती नीता जैन उपस्थित थे।