वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों/वोलेंटीयर्ष को शुभकामनाएं दी गई

उज्जैन, विदित है कि दिनांक 18.02.2023 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व एवम् दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन में वृहद स्तर पर सम्पन्न हुआ ,
आयोजन में दर्शन व्यवस्था के सम्बंध में उज्जैन पुलिस द्वारा करीब 1 माह पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी
पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन *श्री संतोष कुमार सिंह* , पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज उज्जैन *श्री अनिल कुशवाह*, पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद*,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *श्री इंद्रजीत बाकलबार*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* , के मार्गदर्शन में दर्शन व्यवस्था में उज्जैन एवम् दीगर जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण /कर्मचारीगण (संख्या करीब 2000) सम्मिलत हुए तथा उज्जैन पुलिस द्वारा व्यवस्था के संबंध में समय समय पर सोशल मीडिया एवम् रेडियो पर एडवाइजरी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जनता को रूट व्यवस्था के संबंध में भी अवगत कराया गया इसके अलावा संम्पूर्ण व्यवस्था में नगर रक्षा समिति/ ग्राम रक्षा समिति /वॉलिंटियर्स/ जिम कार्यकर्ताओ/ सेना कोचिंग भर्ती के छात्रों (संख्या करीब 1500) को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत व्यवस्था का भाग बनाकर कर अनूठी मिशाल प्रस्तुत की ।
महाशिवरात्रि 2023 पर श्रद्धालु गण विगत वर्ष 2022 की तुलना में लगभग तिगुनी संख्या में करीब 15 लाख दर्शन करने हेतु उज्जैन नगरी में आए ।
उज्जैन पुलिस द्वारा दीगर जिले के अधिकारीयों ,कर्मचारियों तथा बोलेंटियर्स के सहयोग से दिनांक 17.02.23 से लगातार 96 घंटे तक दिन-रात कार्य करते हुए न केवल दर्शन व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुगम बनाया वरन उज्जैन में दर्शन करने आए श्रद्धालुगण में भी काफी हर्षोल्लास तथा पुलिस के प्रति सुरक्षा को देखते हुए संतोषजनक भाव देखने को मिला । उज्जैन पुलिस द्वारा न केवल महाशिवरात्रि पर्व को सफलतम रूप से पूर्ण कराया गया बल्कि महाशिवरात्रि पर्व के साथ शिप्रा नदी के घाटों पर 18,82,000 (अठारह लाख बयासी हज़ार) दीयो को जलाकर दीपोत्सव महोत्सव को नगर निगम एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न कराया दीपोत्सव कार्य क्रम के दौरान वीवीआईपी महोदय माननीय मुख्य मंत्री जी की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंध रही , इसी वर्ष उज्जैन जिले द्वारा विश्व में 18,82,000 (अठारह लाख बयासी हज़ार) दीयो को एक साथ जलाने का रिकॉर्ड कीर्तिमान भी अपने नाम किया।
इसी तारतम्य में दिनांक 20.02.23 को सोमवती अमावस्या कार्यक्रम को भी सफलतापूर्वक संपूर्ण कराया गया जिसमें लगभग तीन लाख लोग उज्जैन में शिप्रा नदी घाट पर स्नान कर दर्शन करने मंदिर पहुंचे
*इस प्रकार उज्जैन पुलिस द्वारा करीब 04 दिवस (96 घंटे) लगातार ड्यूटी करते हुए कुल करीब 18 लाख लोगो को निर्विघ्न दर्शन कराए एवम् पुनः सिद्ध किया गया व्यवस्था चाहे कितनी बड़ी भी हो उज्जैन पुलिस जनता की सेवा में एवं किसी भी चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए सदैव तत्पर है।*
उक्त संपूर्ण व्यवस्था को बेहतर ढंग से निर्विघ्नं पूर्ण कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों/वोलेंटीयर्ष को शुभकामनाएं भी दी गई।