उज्जैन। इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी विहार में महाशिवरात्रि पर्व पर कॉलोनीवासियों के जन सहयोग से बाबा त्र्यंबकेश्वर महादेव का मंदिर की स्थापना की।
जितेंद्र राठौर ने बताया त्रिवेणी विहार में कॉलोनीवासियों ने जनसहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। महाशिवरात्रि पर्व बाबा की शिव बारात निकाली गई। महिलाओं ने हल्दी का आयोजन भी किया। सुबह से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दिनभर शिव भक्तों ने मंदिर पर पूजा अर्चना किया। कॉलोनीवासियों की सहमति से मंदिर का नामकरण बाबा त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर के नाम से किया गया। मंदिर पर फरियाली प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर गौरव तिवारी, सुरेश सोलंकी, रवि गंधर्व, संदीप मालवी, सतीश गोसर, रूपेश प्रजापत, रघुनाथ ठाकुर, राकेश कल्याण, लखन गोसर, उमेश घावरी, हेमराज सोलंकी, बबलू गोसर, संतोष भाटी, जितेंद्र राठौर, रविंद्र कुमार जैन, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, भावसिंह कलेष आदि उपस्थित रहे।