नवीन आबकारी नीति 2023 अन्तर्गत अहाते, शॉप बार बंद होंगे, मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

उज्जैन: नवीन आबकारी नीति 2023 को कैबिनेट द्वारा मंजूरी देते हुए निर्णय लिया गया है कि अहाते, शॉप बार 1 अप्रैल से बंद होगे। मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को कैबिनेट के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम धन्यवाद ज्ञापित किया।
नवीन आबकारी नीति 2023 अन्तर्गत दुकान में बैठकर शराब नहीं पी सकेंगे साथ ही नई नीति के तहत प्रदेश के सभी शॉप बार और आहतें बंद किए जाएंगे यह निर्णय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में लिया गया। निर्णय का स्वागत करते हुए मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलवाती यादव, यूडीए पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, एमआईसी सदस्यों, झोन अध्यक्षों एवं समस्त पार्षदों की उपस्थिति में मालीपुरा चौराह पर मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन में महापौर श्री टटवाल ने उल्लेख किया कि आपके द्वारा मंत्री मण्डल की बैठक में शराब के अहातों को बंद किये जाने के निर्णय से उज्जैन नगर में हर्ष का वातावरण है। उज्जैन धार्मिक नगरी होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। शराब एक सामाजिक बुराई है तथा इससे महिलाओं में भी असुरक्षा की भावना रहती है। शैक्षणिक एवं धार्मिक स्थलों से दायरे को 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर किये जाने का आपका निर्णय ऐतिहासिक है जिसके दूरगामी परिणाम होंगें। आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय इस सामाजिक बुराई को दूर करने व सामाजिक उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा।
नगर निगम के समस्त पार्षद गण विशेषकर महिला पार्षदों, कार्यकर्ताओं तथा सम्पूर्ण उज्जैन शहर के नागरिकों की ओर से मैं आपका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, समस्त झोन अध्यक्ष, पार्षदों के साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।