उज्जैन, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और वृहत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना पर एकाग्र *विक्रमोत्सव 2023 (विक्रम सम्वत् 2079)* अंतर्गत आज *अखिल भारतीय कवि सम्मेलन* का आयोजन किया जा रहा है। घंटाघर चौराहा देशभर से पधारे सुपरिचित कवियों की कविताओं से गुंज उठेगा। *महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ* के प्रतिष्ठा आयोजन में ओज, वीररस, हास्य और श्रृंगार की कविताओं का पाठ कविगण करेंगे। घंटाघर चौराहा में रात 9:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आगाज होगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के सूत्रधार वरिष्ठ कवि दिनेश दिग्गज होंगे।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपने ओजस्वी आवाज में कविता पाठ करने लखनऊ से पधारी कवयित्री कविता तिवारी वीररस पर कविताएं सुनाएंगी। भीलवाड़ा राजस्थान से उज्जयिनी आ रहे राजकुमार बादल, आगरा के पवन आगरी, प्रयादराज के श्लेष गौतम, इंदौर के प्रो. श्याम पलोड हास्य रस पर कविताओं को पढ़कर लोगों को हँसाएंगे। इटावा से पधारे कवि राम भदावर वीर रस तथा उज्जैन के ओजगीतकार सतीश सागर, सूरत की सोनल जैन श्रृंगार रस से श्रोताओं को लुभाएंगे।