उज्जैन । गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार 16 मार्च को प्रात: उज्जैन प्रवास के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के गीता कॉलोनी अब्दालपुरा स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी माताजी स्व.श्रीमती लीलाबाई यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री श्री मिश्रा ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के निवास पर पहुंचकर स्व.श्रीमती लीलाबाई यादव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर श्री हितानंद शर्मा उपस्थित थे।
गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।