मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क है

उज्जैन । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु समग्र ई-केवायसी करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किये गये प्रचार पोस्टर के अनुसार ई-केवायसी हेतु महिला को समग्र नम्बर, आधार कार्ड व समग्र से लिंक मोबाइल नम्बर लेकर राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन/कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क अथवा स्वयं के द्वारा समग्र पोर्टल पर जाकर ई-केवायसी करवाया जा सकता है। यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क है। नि:शुल्क इसलिये है कि कियोस्क अथवा सेवा प्रदाता को राज्य सरकार द्वारा 15 रुपये प्रति ई-केवायसी दिया जा रहा है। सहायता की आवश्यकता होने पर फोन नम्बर 0755-2700800 पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।