ई-केवायसी हेतु शिविर जारी, 464 ग्राम पंचायतों एवं 54 नगरीय वार्डों में शिविर आयोजित किये गये

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर उज्जैन जिले में लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 मार्च तक पात्र हितग्राहियों की समग्र आईडी के केवायसी अपडेशन एवं आधार से लिंक करने हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी तरह नगरीय निकायों में भी शिविर के माध्यम से ई-केवायसी अपडेट करने का काम जारी है। जिले में 16 मार्च को कुल 464 ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के 54 वार्डों में ई-केवायसी हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

विगत 15 मार्च को एक दिन में कुल 27429 ई-केवायसी किये गये हैं, जिसमें बड़नगर जनपद में 3765, घट्टिया में 2645, खाचरौद में 5669, महिदपुर में 4247, तराना में 277, उज्जैन में 923, नगर निगम उज्जैन में 4319, नगर पालिक बड़नगर में 58, खाचरौद में 327, महिदपुर में 851, नागदा में 3665, माकड़ोन में 228, तराना में 271 व उन्हेल में 184 ई-केवायसी किये गये।