उज्जैन। अन्तरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर 1 अप्रेल को कालिदास अकादमी में 51वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता उदय दहिया (मुंबई) आकर्षण का केन्द्र होंगे एवं देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि काँवकाँव सम्मेलन में अपनी रचनाओं से धूम मचायेंगे।
अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री,डॉ प्रकश रघुवंशी ने चर्चा के दौरान बताया कि इस वर्ष 51वाँ टेपा सम्मेलन ’टेपा का आनंद महोत्सव’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ और टेपा के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ शिव शर्मा जी की स्मृति को समर्पित इस वर्ष के टेपा सम्मेलन के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। टेपा सम्मलेन में महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक यादव, एलआईसी शाखा प्रबन्धक दीपक विजयवर्गीय, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विजय अग्रवाल, समाजसेवी शैलेष कलवाडिया, नेता प्रतिपक्ष रवि राय आदि को टेपा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।
टेपाटॉप कवि सम्मेलन में जो प्रसिद्ध कवि सम्मिलित हो रहे हैं उनमें सुरेश अलबेला मुंबई, सुदीप भोला नई दिल्ली, कवित्री सपना सोनी राजस्थान, अशोक नागर शाजापुर, सुरेंद्र सर्किट उज्जैन सम्मिलित हैं!
टेपा रपट प्रशस्ति वाचन, टेपाचिलमी मुकदमे चलेंगे और अतिथियों को टेपा वेशभूषा पहनाई जाएगी